केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने गया वासियों को स्वास्थ्य-स्वच्छता का दिलाया संकल्प

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

गया : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे 'स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत' अभियान के तहत अलग-अलग जगहों पर जाकर पिछले 1 सप्ताह से स्वच्छता अभियान में जुटे हुए हैं| स्वच्छता अभियान की इस कड़ी में अश्विनी चौबे गया में राज्य स्वास्थ्य समिति की जिला इकाई के साथ मिलकर चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के कई कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। स्वास्थ्य स्वच्छता जनजागरण अभियान में उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया।


गौरतलब है कि विगत एक सप्ताह के अंदर स्वच्छता अभियान की इस कड़ी में सबसे पहले अश्विनी चौबे 24 सितंबर को AIIMS, पटना के प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया। 25 सितंबर को पटना एम्स के माध्यम से संचालित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत पटना के मौर्य लोक कंपलेक्स से स्वच्छता साइकिल यात्रा आयोजित करवाई। इसके पश्चात गांधी मैदान में स्वच्छता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करवाये जिसमे स्कूल ,कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ संबंधित विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करवा कर छात्रों को सम्मानित किया और सभी प्रतिभागियों से मानव श्रृंखला बनवाने के बाद उनको स्वच्छता और स्वास्थ्य पर शपथ दिलवाया।

26 सितंबर को श्री चौबे ने बक्सर जिला में स्वच्छता जन जागरण अभियान चलाया और पुराने सदर अस्पताल वैलनेस सेंटर के प्रांगण में एकत्रित जन समुदाय को स्वच्छता का संकल्प दिलाया। इसी दिन कैमूर जिला के रामगढ़ में स्वच्छता स्वास्थ्य अंत्योदय कार्यक्रम के तहत आशा कर्मी और स्कूली बच्चों के साथ स्वच्छता जागरण पैदल यात्रा और साइकिल यात्रा का आयोजन कर मलिन बस्तियों में सफाई श्रमदान करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागृत किया।

इसके बाद रोहतास जिले के दिनारा में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत आशा कर्मियों और स्कूली बच्चों के साथ स्वच्छता जागरण पैदल एवं साइकिल यात्रा तथा स्वस्थ और स्वच्छता के प्रति जन जागरण अभियान चलाया। 27 सितंबर को श्री चौबे ने भागलपुर और नवगछिया में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता कार्यक्रम के लिए जनजागरण अभियान चलाया।

ज्ञातव्य हो कि केंद्र सरकार ने 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 'स्वच्छता ही सेवा' नाम से स्वास्थ-स्वच्छता पखवाड़ा मनाने का निर्णय किया था जिसके अंतर्गत केंद्र सरकार के विभागों को इस दौरान इस विषय पर कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता का जन जागरण अभियान चलाकर लोगों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति संकल्प दिलाना है।

 


Create Account



Log In Your Account