मालदीव पहुँचे PM मोदी : नये राष्ट्रपति मोहम्मद सोलिह के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

रिपोर्ट: शिलनिधि

मालदीव के नये राष्ट्रपति मोहम्मद सोलिह के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मालदीव पहुंचें| प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी की मालदीव की यह पहली यात्रा है| गौरतलब है कि दक्षिण एशियाई देशों में मालदीव एकमात्र ऐसा देश है जहां की यात्रा पीएम नरेंद्र मोदी ने 2014 के बाद नहीं की थी|

2015 में पीएम मोदी मालदीव की यात्रा करने वाले थे, लेकिन वहां पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों और पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नाशिद की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने अपनी यात्रा रद्द कर दी थी| यात्रा से पहले मोदी ने कई ट्वीट कर कहा, "मैं श्री सोलिह की नयी मालदीव सरकार को उनकी विकास प्राथमिकताओं विशेषकर आधारभूत क्षेत्र, स्वास्थ्य देखभाल, सम्पर्क एवं मानव संसाधन विकास को साकार करने के लिए मिलकर काम करने की भारत सरकार की मंशा से अवगत कराऊंगा|"

उन्होंने कहा कि मालदीव में हुए हालिया चुनाव लोकतंत्र, कानून का शासन एवं समृद्ध भविष्य के लिए लोगों की सामूहिक आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं| प्रधानमंत्री ने कहा, "हम भारत की यह प्रबल मंशा है कि हम एक स्थिर, लोकतांत्रिक, समृद्ध और शांतिपूर्ण मालदीव गणतंत्र देखना चाहते हैं"  उन्होंने हाल के चुनाव में सोलिह को उनकी जीत के लिए बधाई दी और उनका कार्यकाल सर्वोत्तम रहने की कामना भी की| सोलिह के शपथ ग्रहण के लिए आए आमंत्रण को मोदी ने हाल में स्वीकार किया था|

गौरतलब है कि सितंबर 2018 में मालदीव में हुए आम चुनाव में मालदिवियन डेमोक्रेटिक पार्टी के इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने उस समय के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन को हरा दिया था| सोलिह के गठबंधन को 58 फीसदी वोट हासिल हुए थे|

इब्राहीम सोलिह भारत के साथ मजबूत संबंधों के हिमायती रहे हैं| उन्होंने हमेशा से भारत से अच्छे राजनीति और व्यापारिक रिश्तों की पैरवी की है| इब्राहिम सोलिह ने खुद इच्छा व्यक्त की थी कि उनके शपथ ग्रहण समारोह में भारत के पीएम मौजूद रहें|

उल्लेखनीय है कि भारत और मालदीव के बीच जब संबंध खराब हुए तो चीन ने यहां भी पैर पसारने शुरू कर दिए| चीन की कंपनियों ने अब्दुल्ला यामीन से सड़क निर्माण के कई प्रोजेक्ट हासिल किए| साथ ही पिछले दिसंबर में दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत करने के लिए मुक्त व्यापार समझौता भी साइन किया गया था| 

 


Create Account



Log In Your Account