G-20 शिखर सम्मेलन: अर्जेंटीना पहुंचे,PM मोदी

रिपोर्ट: रमेश पण्डे

शंखनाद डेस्क :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को अर्जेंटीना पहुंचे। मोदी सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत दुनिया के नेताओं से आने वाले दशक की नई और आगामी चुनौतियों से निपटने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। भारत प्रशांत क्षेत्र में चीन की मौजूदगी के बीच सम्मेलन से इतर मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ त्रिपक्षीय वार्ता भी करेंगे। प्रधानमंत्री चार दिवसीय यात्रा के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत कई और नेताओं से भी मिलेंगे।

 अर्जेंटीना रवाना होने से पहले मोदी ने कहा कि 10 साल के अपने अस्तित्व में जी-20 स्थिर और सतत वैश्विक वृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए प्रयासरत रहा है। उन्होंने कहा कि यह लक्ष्य विकासशील देशों और भारत जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए खास तरह का महत्व रखता है जो आज विश्व में सबसे तेजी से बढ़ रही विशाल अर्थव्यवस्था है। मोदी ने कहा कि मेरी इच्छा अन्य जी-20 देशों के नेताओं से मिलने की है ताकि 10 साल पहले अस्तित्व में आए जी-20 के कार्य की समीक्षा की जा सके और आने वाले दशक की नई और पास आ रही चुनौतियों से निपटने के तरीके और साधन ढूंढने का प्रयास करेंगे। 


संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने इस हफ्ते होने वाले जी-20 समूह के सम्मेलन से पहले इसके सदस्य देशों को जलवायु परिवर्तन और असमानता से होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए साहसिक कदम उठाने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि दुनिया को बेहतर बनाने के लिए सभी देशों का मिलकर काम करना अनिवार्य है।


Create Account



Log In Your Account