सरकारी बैंकों में फिर हो सकता है हड़ताल, मार्च में पांच दिन बंद रहेंगे बैंक

रिपोर्ट: शिलनिधि

बैंक यूनियनों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का फैसला किया है| सरकारी बैंकों की यूनियन बैंक एंप्लॉयी फेडरेशन ऑफ इंडिया और ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉयी असोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर 11, 12 और 13 मार्च को हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है| इसके अलावा 14 मार्च को दूसरा शनिवार और 15 मार्च को रविवार होने से लोगों को बैंकिंग की सुविधा से वंचित रहना पड़ेगा|

गौरतलब है कि बजट से ठीक एक दिन पहले 31 जनवरी और 1 फरवरी को अपनी मांगों के समर्थन कर्मचारियों ने बैंकों की हड़ताल थी। बावजूद इसके बैंक कर्मचारियों की मांगें अभी तक नहीं मानी गई हैं जिसको देखते हुए बैंक कर्मचारी फिर से हड़ताल पर जा सकते हैं। बैंक कर्मचारियों की मांग है कि 2012 में सैलरी रिवाइज किया गया था, उसके बाद यह 2017 में होना था जो अब तक नहीं हो पाया है। सैलरी रिवाइज के अलावा बैंक कर्मचारी सप्ताह में दो दिन छुट्टी की मांग भी कर रहे हैं|

 


Create Account



Log In Your Account