कई कारणों से सोने-चांदी की कीमत में आई रिकॉर्ड तेजी

रिपोर्ट: शिलनिधि

वैश्विक बाजार में लगातार उछाल होने के कारण सोने-चांदी की कीमत में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है| यही वजह है कि धीरे-धीरे अब यह कीमती धातु आम आदमी की पहुंच से दूर होने लगी है। शुक्रवार को MCX पर सोने ने 42,790 की नई ऊंचाई को छुआ| गौरतलब है कि पिछले 3 महीने में सोने का भाव प्रति 10 ग्राम पर करीब 4,500 रुपया बढ़ा| इस तेजी के पीछे की वजह वैश्विक स्तर पर हो रही अस्थिरता के साथ ही रुपए का कमजोर होना भी बना है।

सोने की कीमत में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के कई कारण बताये जा रहे हैं जिनमे कोरोना वायरस की वजह से ग्लोबल ग्रोथ की चिंता से सुरक्षित निवेश की मांग का बढ़ना| इसके अलावा सेंट्रल बैंकों की खरीदारी आगे बढ़ने का अनुमान, 2020 में फेड दरों में स्थिरता के आसार, ग्लोबल राजनीतिक संकट,  रुपये में कमजोरी से घरेलू बाजार में तेजी, लग्न और अक्षय तृतीया पर हाई डिमांड जैसे अन्य कई कारण बताये जा रहे हैं| वही शुक्रवार को MCX पर चांदी 48,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही|


Create Account



Log In Your Account