राहुल गाँधी की बढ़ी मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना का नोटिस भेजकर मांगा जबाब

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

‘चौकीदार चोर है’ वाले ब्यान पर न्यायालय के समक्ष अफ़सोस जाहिर करने के बाद भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है| अब सर्वोच्च न्यायालय ने राहुल गांधी को अवमानना नोटिस जारी किया है| दरअसल, राहुल गांधी की टिप्पणी के खिलाफ बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने अवमानना याचिका दायर की थी जिस पर सुनवाई के क्रम में कोर्ट ने अवमानना नोटिस जारी किया| मीनाक्षी लेखी की तरफ से पेश वकील मुकुल रोहतगी ने कोर्ट को बताया राहुल गांधी ने अपने बयान पर सिर्फ खेद जताया है, माफी नहीं मांगी है. जिसके बाद कोर्ट ने राहुल गांधी को अवमानना नोटिस जारी कर दिया. 30 अप्रैल को अवमानना केस की सुनवाई होनी है और इसी दिन राफेल विवाद पर दायर पुनर्विचार याचिका पर भी सुनवाई होगी.

चुनावी घमासान के बीच राहुल गांधी ने कल सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई अपनी टिप्पणी के लिए खेद जताया था। कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा था कि उन्‍होंने आवेश में आकर यह बयान दिया था, जिसे विरोधी खेमे की ओर से गलत ढंग से प्रचारित किया गया। उनका इरादा शीर्ष अदालत की साख को कमजोर करने का नहीं था। सुप्रीम कोर्ट ने अब इस मामले को भी राफेल की पुनर्विचार याचिका के साथ अगले मंगलवार को सुनवाई के लिए लगाने का निर्देश दिया है।

राफेल डील में गड़बड़ी के आरोप वाली पुनर्विचार याचिका सुप्रीम कोर्ट में स्वीकार होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि कोर्ट ने भी मान लिया है कि चौकीदार चोर है. राहुल ने यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए दिया था. वो अपने भाषणों में पीएम मोदी को चौकीदार बताते हुए उन पर चोरी का इल्जाम लगाते रहे हैं. लेकिन कोर्ट ने भी मान लिया कि चौकीदार चोर है वाले बयान पर आपत्ति के बाद राहुल को नोटिस भेजा गया था. जिस पर राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल करते हुए बताया कि उन्हें अपने बयान पर अफसोस है.

सुनवाई के क्रम में सीजेआई ने मुकुल रोहतगी से पूछा कि चौकीदार कौन है? इस पर मुकुल रोहतगी ने बताया, ''राहुल गांधी ने पूरे देश को कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 'चौकीदार' चोर हैं''. वहीं, दूसरी तरफ राहुल गांधी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में कहा कि राहुल गांधी ने खेद जताया है, लेकिन जानबूझकर कर ये मामला उठाया जा रहा है क्योंकि अभी लोकसभा के चुनाव हो रहे हैं.

 

 


Create Account



Log In Your Account