फानी साइक्लोन पर गरमाई सियासत, PM मोदी और ममता बैनर्जी अब आमने-सामने

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

लोकसभा चुनाव की गहमागहमी के मद्देनजर पांचवे चरण की हो रही वोटिंग के बीच अब फानी तूफान पर सियासी सरगर्मी तेज हो गयी है| मौसम की तरह नेता भी पल-पल करवट लेते नजर आ रहे हैं ताकि अधिक से अधिक मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद किया जा सके| पश्चिम बंगाल में फानी तूफ़ान से मचे तांडव को लेकर होनेवाली रिव्यु मीटिंग से ममता सरकार के इंकार के बाद अब पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे मुद्दा बनाकर भूनाने में जुट गये हैं|

दरअसल, देश के कई राज्यों में पांचवे चरण की हो रही वोटिंग की गहमागहमी के बीच पश्चिम बंगाल के तामलुक में रैली को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने  ममता बैनर्जी पर जमकर हमला बोला| ममता बैनर्जी को स्पीड ब्रेकर करार देते हुए उन्होंने कहा कि स्पीड ब्रेकर दीदी ने न ही मेरा फोन उठाया और न ही पलटकर फोन किया|

पीएम मोदी ने कहा कि अहंकारी स्पीड ब्रेकर दीदी के कारण पश्चिम बंगाल में विकास पूरी तरह ठप्प है, जिन्हें फानी के मसले पर मैंने दो बार फोन किया| लेकिन उनका कोई जबाब नहीं आया| इतना ही नहीं अहंकारी दीदी ने अफसरों की मीटिंग भी नहीं होने दी| उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल का बच्चा-बच्चा ट्रिपल टी टैक्स से परिचित है| ये ट्रिपल टैक्स है - तृणमूल तोलाबाजी टैक्स है| कॉलेज में एडमिशन हो, टीचर की भर्ती हो या ट्रांसफर हो| लोग बताते हैं कि सब जगह तृणमूल तोलाबाजी टैक्स लगता है|

प्रधानमन्त्री मोदी के इन आरोपों पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी पलटवार किया है| ममता बनर्जी ने कहा कि चीफ सेक्रेटरी प्रधानमंत्री नहीं मुख्यमंत्री के कहने पर काम करता है| उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री पहले बताएं कि उन्होंने 5 साल में क्या किया| उन्होंने अपने संबोधन में बार-बार पीएम मोदी को पूर्व पीएम कहा| ममता ने पूछा कि पहले वो बताएं कि वह अबतक यहां कितनी बार आए, अब चुनाव का समय है तो इसलिए ऐसा कर रहे हैं|


Create Account



Log In Your Account