एकजुटता के सामने, जातिवाद फैलाने वाले कभी सफल नहीं होंगे : अमित शाह

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा है कि जिस महागठबंधन का न कोई नेता है और न ही कोई नीति, ऐसे में महागठबंधन को अगर गलती से भी मौका मिल जाए तो प्रधानमंत्री कौन होगा? उन्होंने कहा कि एनडीए का नेता तय है और बहुमत मिलने पर नरेंद्र मोदी ही पुनः प्रधानमन्त्री बनेंगे| सपा-बसपा गठबंधन को आड़े हाथो लेते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी घुसपैठियों को निकालना चाहते हैं और माहमिलावटी बचाना चाहते है| जनसभा में आये लोगों से अपील करते हुए अमित शाह ने कहा कि आप हमे पुनः सरकार बनाने का मौका दें पूरे भारत से चुन-चुनकर घुसपैठियों को निकाल बाहर करेंगे| 

विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षियों को आतंकियों से बात करनी है तो करें| लेकिन हम तो आतंकियों का जवाब बम से ही देंगे| उन्होंने कहा कि हम सत्ता में रहें या विपक्ष में किसी भी सूरत में कश्मीर को भारत से अलग नहीं होने देंगे| 

सिद्धार्थनगर से बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि अगर आपने इनको वोट दे दिया तो सोमवार को बहन मायावती, मंगलवार को शरद पवार, बुधवार को कोई और होगा| उन्होंने कहा कि राष्ट्र की तरक्की से इनलोगों का कोई लेना-देना नहीं है| ये लोग परिवार कल्याण, स्वार्थ और भ्रष्टाचार करने और छिपाने के लिए येन-केन-प्रकारेण सत्ता हासिल करना चाहते हैं ताकि देश को लूट सकें| अमित शाह ने कहा कि 55 साल तक देश में कांग्रेस की सरकार रही, सपा बसपा ने वर्षों तक उप्र में शासन किया, लेकिन कभी गरीबों का भला नहीं किया| मोदी सरकार ने पांच साल में करीब सात करोड़ महिलाओं को गैस का चूल्हा, आठ करोड़ गरीबों के घर में शौचालय, 2|5 करोड़ से ज्यादा लोगों को घर दिया| बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि जातिवाद के जहर को समाप्त करने का यही तरीका है कि हम सब लोग एकजुट हो जाए| एकजुटता के सामने, जातिवाद फैलाने वाले कभी सफल नहीं हो सकते|

 


Create Account



Log In Your Account