जाह्न्वी कपूर ने मां श्रीदेवी को लिखा भावुक पत्र- खालीपन तो है, पर मैं तुम्हें महसूस कर पा रही हूं...

रिपोर्ट: साभार

 

जाह्न्वी कपूर ने मां श्रीदेवी को लिखा भावुक पत्र- खालीपन तो है, पर मैं तुम्हें महसूस कर पा रही हूं...

By Digital Entertainment Desk | Updated Date: Mar 3 2018 2:54PM

जाह्न्वी कपूर ने मां श्रीदेवी को लिखा भावुक पत्र- खालीपन तो है, पर मैं तुम्हें महसूस कर पा रही हूं...

बॉलीवुड की सुपरस्टार श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर सात मार्च को 21 साल की होने वाली हैं, लेकिन इस अवसर पर उनकी मां उनके साथ नहीं है. श्रीदेवी का देहांत 24 फरवरी को दुबई में हो गया था, उनका अंतिम संस्कार 28 को मुंबई में किया गया. अपने बर्थडे पर जाह्नवी अपनी मां को बहुत मिस करेंगी, कहा जाता है कि जाह्ववी के साथ श्रीदेवी का अलग ही नाता था और वे उसे ‘जान’ कहकर बुलाती थीं. श्रीदेवी के जाने के बाद जाह्नवी बहुत दुखी हैं और उन्होंने अपनी भावनाओं को एक लेटर के जरिये अभिव्यक्त किया है.

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किये गये लेटर में जाह्नवी ने लिखा है- मेरे हृदय में एक खालीपन समा गया है और मैं यह सीखने की कोशिश कर रही हूं कि कैसे इस खालीपन के साथ जीया जाये. इस खालीपन के बावजूद मैं महसूस कर सकती हूं तुम्हारा प्यार. मैं महसूस कर रही हूं कि तुम किस तरह मुझे दुख और दर्द से बचा रही हो. जब भी मैं आंखें बंद करती हूं, मुझे अच्छी बातें याद आती हैं. तुम हमारे लिए भगवान का आशीर्वाद हो. तुम बहुत अच्छी, पवित्र और प्रेम पूर्ण थी.
 

गौरतलब है कि आज रामेश्वरम में श्रीदेवी की अस्थि विसर्जित की जायेगी. जाह्नवी अपनी मां की अंतिम यात्रा में उनके साथ थीं, हालांकि जिस वक्त श्रीदेवी का निधन हुआ जाह्नवी भारत में ही थी. वह अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थीं.


Create Account



Log In Your Account