लेटेस्‍ट स्टाइलिश फोटोशूट से प्रिया प्रकाश वारियर एक बार फिर छायी सुर्खियों में

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

मलयालम एक्‍ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर अपने लेटेस्‍ट फोटोशूट को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं| प्रिया प्रकाश का स्टाइलिश लेटेस्‍ट फोटोशूट फैंस के बीच चर्चा का सबब बनता नजर आ रहा है| woodpecker photography के अकाउंट पर प्रिया प्रकाश की लेटेस्‍ट फोटोशूट की तसवीरों को साझा किया गया है जिसमे वे बेहद खूबसूरत और सेक्सी लग रही हैं| प्रिया प्रकाश ने यह फोटोशूट फैशन ब्रैंड के लिए करवाया है जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं| इस फोटोशूट में भी प्रिया के एक्‍सप्रेशंस से नजरें हटा पाना मुश्किल लग रहा है| स्‍कूल गर्ल के बाद प्रिया के इस अंदाज वाली तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है|

आपको बता दें कि प्रिया प्रकाश वारियर मलयालम फिल्‍म 'उरु अदार लव' से फिल्‍मी दुनिया में डेब्‍यू करने जा रही हैं| लेकिन फिल्‍म रिलीज से पहले ही काफी चर्चाओं में हैं| उरु अदार लव' 3 मार्च को रिलीज होगी| फिल्‍म के गाने के वीडियो का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके बाद प्रिया प्रकाश इंटरनेट की नयी सेसेंशन के तौर पर उभरी थी| इस वीडियो में वो आंखों से अपने प्‍यार का इजहार करती नजर आ रही थी. प्रिया को इसी वीडिया क्लिप ने दुनियाभर में मशहूर कर दिया था|
 


Create Account



Log In Your Account