अपकमिंग फिल्‍म 'चीट इंडिया' को लेकर कंट्रोवर्सी में फंसे इमरान हाशमी

रिपोर्ट: डेस्क

बॉलीवुड के सीरियल किसर नाम से मशहूर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्‍म 'चीट इंडिया' को लेकर कंट्रोवर्सी में फंस गए हैं। इमरान की फिल्में भले ही न हिट हों, लेकिन इनके फिल्म के गाने अमूमन काफी पॉपुलर हो जाते हैं।   दरअसल दिल्‍ली बेस्‍ड लेखक दिनेश गौतम और एक्‍टर इमरान जैद ने टी सीरीज और इमरान हाशमी की प्रोडक्‍शन कंपनी पर फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट चोरी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि 'चीट इंडिया' की कहानी उनकी फिल्‍म 'मार्कशीट' से मिलती है जिसे मेकर्स ने नवंबर 2012 में इंडियन स्क्रिप्‍ट राइटर्स एसोसिएशन में रजिस्‍टर्ड किया हुआ है। मार्कशीट के लेखक और एक्‍टर का कहना है कि 'जैसे ही इमरान हाशमी ने अपनी फिल्‍म 'चीट इंडिया' के बारे में जानकारी दी, हमने एक ऑफिशियल कंप्‍लेंट राइटर्स एसोसिएशन में कर दी थी। अब हम तीनों प्रोडक्‍शन हाउस को लीगल नोटिस भेज रहे हैं। स्‍क्र‍िप्‍ट तो कॉपी नहीं की गई है लेकिन रिसर्च वर्क, कॉन्‍सेप्‍ट और केस स्‍टडीज सेम हैं।  फिल्‍म को सॉमिक सेन डायरेक्‍ट कर रहे हैं और फिल्‍म में इमरान हाशमी लीड रोल में हैं। फिल्‍म की शूटिंग फरवरी 2019 में शुरू हो सकती है। 


Create Account



Log In Your Account