बॉलीवुड डीवा सोनम कपूर और आनंद आहूजा शादी के बंधन में बंधे

रिपोर्ट: शंखनाद डेस्क

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर दिल्ली के बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ आज शादी के बंधन में बंध गई|  कपूर खानदान के अलावा कुछ बॉलीवुड स्टार्स भी दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे । सोमवार को सोनम की संगीत सेरेमनी थी और इस मौके पर उन्होंने अबु जानी और संदीप खोसला का डिजाइन किया लंहगा पहना था. अपनी संगीत सेरेमनी में सोनम, आनंद के साथ डांस करती हुई भी दिखीं.

बता दें कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी और अफेयर की खबरें लंबे समय से सुर्खियों में थी. सोनम करीब दो साल से आनंद को डेट कर रही थीं. खबर है कि शादी गुरुद्वारे में होगी. शादी के लिए पूरा कपूर परिवार सोनम की आंटी के बंगले पर पहुंच चुका है. शादी सुबह 11 बजे से 12.30 बजे तक चलेगी.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, जब सोनम वेन्यू पर पहुंचीं तो उनकी कार को चारों तरफ से काले परदे से ढक दिया गया . शादी के बाद सोनम और आनंद खुद आकर मीडिया से मिलेंगे.

बॉलीवुड डीवा सोनम कपूर आज यानी 8 मई को आनंद आहूजा से शादी करने जा रही हैं. इससे पहले कल 7 मई को संगीत, चूड़ा और कलीरें बांधने की रस्में निभाई गईं. पंजाबी रीति रिवाजों में कलीरों को काफी खास माना जाता है. इस रस्म को कपूर परिवार ने भी काफी धूमधाम से निभाया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियोज में आप देख सकते हैं कि सोनम के हाथों में कलीरें बंधी हैं. एक के बाद एक कभी जाह्नवी तो कभी अंशुला, जैकलीन और उनकी दूसरी बहनें खुद पर कलीरें गिरवाने के लिए सोनम के पास बैठ रही हैं.

कहा जाता है कि दुल्हन की कलीरें जिस पर गिरती हैं उस लड़की की शादी जल्दी होती है. इंस्टाग्राम पर अलग-अलग फैन पेज पर जो वीडियो आ रही हैं उनमें से एक में अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कलीरे वाली रस्म के लिए आती हैं. सभी उन्हें काफी चीयर करते हैं. लेकिन उन पर कलीरें नहीं गिरतीं. जल्द बॉलीवुड में एंट्री करने को तैयार जाह्नवी के साथ भी कुछ ऐसा ही होता है.

बॉलीवुड डीवा सोनम कपूर आज यानी 8 मई को आनंद आहूजा से शादी करने जा रही हैं. इससे पहले कल 


Create Account



Log In Your Account