सलमान खान की  फिल्म 'रेस-3' ईद पर होगी रिलीज

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

सलमान खान की  फिल्म 'रेस-3' का सबको इंतजार है. ईद पर ये फिल्म रिलीज होगी. हाल ही में इसके ट्रेलर की एक तस्वीर सामने आई है. इसमें सलमान हाथ में बंदूक लिए दिखाई दे रहे हैं. सलमान ने शुक्रवार को फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान भी किया.

फिल्म का ट्रेलर इसी महीने की 15 तारीख को रिलीज किया जाएगा. उधर म्यूजिक कंपोजर सलीम मर्चेंट ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह रेस-3 के ट्रेलर पर काम करते नजर आ रहे हैं. सलीम द्वारा शेयर की गई तस्वीर में आप कंप्यूटर स्क्रीन पर सलमान खान को भी देख सकते हैं, जो हाथ में गन लिए नजर आ रहे हैं.

एवेंजर्स से मिलता जुलता है सलमान की फिल्म रेस-3 का पोस्टर, कब आएगा ट्रेलर?

सलीम ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा- रेस 3 का ट्रेलर दिखने और सुनने में शानदार है. शुक्रवार सुबह सलमान ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके फिल्म के ट्रेलर रिलीज में हुई देरी की वजह बताई. सलमान ने लिखा- सच बताऊं. हम रेस-3 के ट्रेलर के साथ तैयार नहीं थे. इसलिए इतने पोस्टर्स बनाए. लेकिन इंतजार का फल मीठा होता है. रेस-3 का ट्रेलर आपके लिए 15 मई को आ रहा है... और मैं वादा करता हूं कि इंतजार का फल मीठा ही मिलेगा.


Create Account



Log In Your Account