आपसी मतभेदों को भूलाकर एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटने का त्यौहार है, होली : ऋषिकेश कश्यप

रिपोर्ट: किरन पाण्डेय

पटना : बिहार मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी संघ (कॉफेड) के चेयरमैन ऋषिकेश कश्यप ने बिहार एवं देशवासियों को रंगों का त्यौहार होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है| उन्होंने कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक रंगों का यह त्यौहार आपसी संबंधो को प्रगाढ़ करने का त्यौहार है| होली का यह पर्व आपसी सौहार्द एवं सामाजिक समरसता का सन्देश देता है| श्री कश्यप ने कहा कि होली के दिन लोग आपसी मतभेद भूलकर एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटते हैं और एक-दूसरे को गले लगाते हैं| होली का पवित्र त्यौहार राज्यवासियों के जीवन में खुशियों का नया रंग लेकर आए, यही ईश्वर से कामना करते हैं|

बिहारवासियों से अपील करते हुए ऋषिकेश कश्यप ने कहा कि आपसी प्रेम व भाईचारे के साथ होली का त्यौहार सभी शांतिपूर्वक तरीके से मनाएं| हम सभी को चाहिए कि आपसी मनमुटाव को भुलाकर सौहार्दपूर्ण माहौल में होली का त्यौहार बिना हुडदंग मचाये मनाएं| बिहार में अमन-चैन, भाईचारा एवं सौहार्द का वातावरण कायम रखने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना चाहिए ताकि प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो सके|


Create Account



Log In Your Account