मलाइका अरोड़ा के पापा की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अरबाज खान, तस्वीारें आई सामने

रिपोर्ट: ramesh pandey

अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान और अभिनेता अरबाज खान की शादी टूटने के कगार पर है. दोनों ने कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी भी दे दी है. लेकिन हाल ही में सामने आई तस्वीररों को देखकर लगता है कि दोनों के रिश्तों में आई खटास कुछ कम हो गई है. दरअसल हाल ही में मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा का बर्थडे सेली‍ब्रेट किया गया, जिसमें अरबाज खान भी पहुंचे थे. मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा ने अपने इंस्टाेग्राम अकाउंट पर बीती रात की पार्टी की तस्वीारें शेयर की है. पिछले दिनों दोनों स्टागर्स को एकसाथ बेटे का बर्थडे मनाते देखा गया था. इससे पहले मलाइका को पूरे खान परिवार के साथ डिनर करते हुए भी देखा गया था. हालांकि बाहर आने के बाद वो अपनी कार से वहां से निकल गई थी. बॉलीवुड की सबसे मजबूत कपल माने जाने अरबाज और मलाइका 6 साल डेट करने के बाद वर्ष 1998 में शादी की थी. दोनों की मुलाकात 1992 में विज्ञापन शूटिंग के दौरान हुई थी. लेकिन 18 सालों बाद अचानक मलाइका क्यों अरबाज से अलग होना चाहती हैं यह बड़ा सवाल है.


Create Account



Log In Your Account