दर्शकों को पसंद आई 'लिपस्टिक अंडर...', फेल रहा 'मुन्ना माइकल' का डांस

रिपोर्ट: ramesh pandey

अलंकृता श्रीवास्तव को अपनी फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' को रिलीज करवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। आखिर में उनकी मेहनत रंग लाई और इस 'विमेन ओरिएंटिड' फिल्म को दर्शकों ने अपने सिर-आंखों पर बिठाया। फिल्म ने महज 4 ही दिनों में अपनी लागत भी निकाल ली है। 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पहले हफ्ते में लगभग 11 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श के अनुसार इसकी कमाई के पीछे सबसे बड़ा कारण माउथ पब्लिसिटी और इसकी मार्केटिंग स्ट्रैटेजी है। अगर फिल्म ऐसे ही कमाई करती रही तो इस शुक्रवार रिलीज हुई फिल्में भी इसकी कमाई पर कोई असर नहीं डाल पाएंगी। 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' भारत में केवल 400 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। इतने कम स्क्रीन्स और कम बजट में बनी ये फिल्म, हर लिहाज से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वहीं इसी के साथ रिलीज हुई टाइगर श्रॉफ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'मुन्ना माइकल' भी रिलीज हुई थी। फिल्म का कुल कलेक्शन वैसे तो 31.62 करोड़ पहुंच गया है लेकिन बजट के हिसाब से ये अभी भी कम है। 'मुन्ना माइकल' ने सबसे अच्छा प्रदर्शन रविवार को किया था। रविवार को फिल्म की कमाई 8.70 करोड़ रही थी।


Create Account



Log In Your Account