शराब, रेप और 5 महीने की शादी, ऐसी थी सलमान के इस दोस्त की लाइफ

रिपोर्ट: ramesh pandey

मुंबई. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' (2002) और 'फियर फाइल्स' (2013) जैसे टीवी शोज में काम कर चुके सलमान खान के दोस्त और एक्टर इंदर कुमार की शुक्रवार को 44 साल की उम्र में डेथ हो गई। लंबे टाइम से एक्टिंग वर्ल्ड से दूर इंदर की पर्सनल लाइफ काफी कॉन्ट्रोवर्शियल रही है। इंदर काफी शराब पीते थे इस बात का खुलासा खुद उनकी तीसरी पत्नी पल्लवी सर्राफ ने किया था। यही नहीं जिस मॉडल ने इंदर पर रेप के आरोप लगाए थे उसका कहना था कि इंदर ने उनके साथ शराब के नशे में रेप किया था। पल्लवी बोलीं- पति ने किया था वन नाइट स्टैंड... - अप्रैल 2014 में इंदर कुमार तब खूब चर्चा में रहे थे, जब 23 साल की एक मॉडल ने उनपर रेप का आरोप लगाया था। मॉडल की शिकायत पर उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया था। - इंदर को कस्टडी में ले लिया गया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि मॉडल और उनके बीच जो हुआ वह आपसी सहमति से हुआ था। - इस मामले में इंदर की वाइफ पल्ली भी उनकी ही तरफ थीं। पल्लवी का कहना था, "मेरे पति ने वन नाइट स्टैंड किया था। मॉडल और इंदर से बीच सेक्स आपसी सहमति से हुआ था लेकिन बाद वो उन्हें ब्लैकमेल करने लगी थी।" - पल्लवी ने इंटरव्यू में कहा था, "कुछ दिनों बाद हमारा छोटा सा झगड़ा हुआ और इंद्र घर छोड़कर चले गए। जब वे 3-4 दिन नहीं लौटे तो मुझे लगने लगा कि कुछ तो गड़बड़ है और मैं अपनी मां के घर जाकर रहने लगी, जो उसी मकान में पहले फ्लोर पर रहती हैं। मैं इंदर के सारे एटीएम और क्रेडिट कार्ड भी ले आई थी ताकि वो उस मॉडल पर पैसे खर्च ना करें जिसके लिए वो पीछे पड़ी थी।" - "मुझे लगा कि इंद्र वास्तव में उस लड़की के साथ उसके घर में रह रहा है। सभी जानते हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में जो आसानी से मिल जाता है, उसे कुबूल कर लिया जाता है और यही इंद्र की गलती थी।" - "24 अप्रैल की दोपहर, मुंबई में इलेक्शन चल रहा था, इंद्र ने खूब शराब पी रखी थी और वह लड़की भी नशे में थी। इंद्र ने नशे में उससे कहा कि वे अपनी पत्नी और बेटी के बगैर नहीं रह सकते और वे उनके पास जा रहे हैं। उन्होंने उस लड़की को कहा कि जाकर उनकी पत्नी को लिवा लाए, लेकिन वह वहीं खड़ी रही।" - "बाद में इंद्र ने वहीं कांच के टुकड़े से अपनी कलाई काट ली। उनके ऐसा करते ही वह मेरे पास आई और कहा कि इंद्र ने अपनी कलाई काट ली है, खून बह रहा है, प्लीज ऊपर चलिए। मैंने उसे स्ट्रिक्टली बोल दिया कि अब वह मेरे पति के साथ है, इसलिए वही संभाले और जाकर पुलिस को सूचित करे।" - "इंदर जब फैमिली के बगैर नहीं रह सके तो वो घर वापस आ गए। कुछ दिन बाद वो मेरे पास आए और पूरी बात बताई कि लड़की उन्हें ब्लैकमेल कर रही है। - "छानबीन करने पर पता चला की हमारी बिल्डिंग में कई और अमीर मर्दों से उसके संबंध रहे हैं। यहां तक की गार्ड ने बताया कि वो ये सब पैसों के लिए करती थी। जिसके बाद मैंने इंदर को बचाने का फैसला लिया।" - बता दें, मामले में मॉडल के मेडिकल टेस्ट की रिपोर्ट के आधार पर इंदर को जेल जाना पड़ा था हालांकि कुछ दिन बाद जून 2014 में उन्हें जमानत मिल गई थी। 5 महीने चली पहली शादी... - इंदर ने पहली शादी 2003 में एक्ट्रेस सोनल राजू करिया से की थी। जो कि फिल्म पब्लिसिस्ट राजू करिया की बेटी हैं। - दरअसल इंदर जिस दौरान इंडस्ट्री में पैर जमा रहे थे उनकी मुलाकात राजू करिया से हुई थी। जिन्होंने उन्हें काम दिलवाया। यहां तक कि राजू ने तकरीबन 10 साल स्ट्रगलिंग डेज में इंदर का बतौर मेंटर साथ दिया। इसका खुलासा इंदर की पहली पत्नी सोनल ने अपने इंटरव्यू में किया था। - इसी इंटरव्यू में सोनल ने बताया था, "इंदर ने खुद पापा ने कहा था कि वो मुझसे शादी करना चाहता है। इसके बाद हमारी शादी हुई। लेकिन ये रिश्ता महज 5 महीने ही चल सका। इसके बाद हम अलग हो गए। - जिस दौरान हम अलग हुए मैं प्रेग्नेंट थी कुछ टाइम पहले ही उनकी मां भावना की डेथ हुई थी ऐसे में हमने तय किया कि बेटी हुई तो उसका नाम भावना रखेंगे। लेकिन इस बीच हम अलग हो गए। - "मैंने बेटी का नाम भावना और खुशी रखा, लेकिन इंदर कभी उससे मिलने नहीं आए। हमारे तलाक में 2 साल का लंबा वक्त लगा था।" - बात दें, इंदर ने दूसरी शादी 2009 में कमलजीत कौर नाम की लड़की से की। हालांकि ये शादी 2 महीने में ही टूट गई थी। इसके बाद उन्होंने पल्लवी शर्राफ से तीसरी शादी की।


Create Account



Log In Your Account