ट्विंकल का ट्वीट - 'टॉयलेट' ने बॉक्स ऑफिस को दिलायी कब्ज से आजादी

रिपोर्ट: ramesh pandey

सामाजिक मुद्दे पर बनी अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन कर रही है. लाेगों ने फिल्म की थीम और उसपर अक्षय और भूमि की जुगलबंदी को सराहा है. लिहाजा फिल्म का हिट होना तय माना जा रहा है. 'टॉयलेट' की इस सफलता से अक्षय कुमार तो एक्साइटेड हैं ही, उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना भी अपनी खुशी छिपा नहीं पा रही हैं. मिसेज फनी बोन्स के नाम से ट्विटर हैंडल चलानेवाली ट्विंकल ने पति की फिल्म सफल होती देख एक फनी सा ट्वीट किया है. ट्विंकल ने लिखा है - बॉक्स ऑफिस को भी लंबे समय से चल रही कॉन्स्टिपेशन से आजादी के लिए 'टॉयलेट' की जरूरत थी.


Create Account



Log In Your Account