तारापुर की पूर्व विधायक नीता चौधरी की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हुआ निधन

रिपोर्ट: शिलनिधि

27 मई को सिलेंडर फटने से झुलसीं तारापुर की पूर्व विधायक नीता चौधरी की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। गौरतलब है कि 27 मई को मुंगेर के कमरगंज निवासी तारापुर की पूर्व विधायक नीता चौधरी और उनके पति व वर्तमान जदयू विधायक मेवालाल चौधरी गैस सिलिंडर में आग लगने से झुलस गए थें। 27 मई को मेवालाल और नीता जब अपने कमरे में सोये हुए थे  तभी रात 11:30 किचन से गैस रिसाव का एहसास होने पर नीता रसोई कक्ष पहुंची और सिलेंडर को बंद कर दिया। फिर चेक करने के लिए लाइटर जलाया। इससे सिलेंडर फट गया और आग लग गई।

इस घटना में विधायक मेवालाल 8 फीसदी जबकि उनकी पत्नी नीता चौधरी 93 फीसदी जल गई थी| पीएमसीएच के बर्न वॉर्ड में दोनों का इलाज चल रहा था जिन्हें बेहतर इलाज के लिए मंगलवार की शाम एयर एंबुलेंस से दोनों को दिल्ली रवाना किया गया जहाँ सफदरगंज अस्पताल में इलाज चल रहा था|

 


Create Account



Log In Your Account