कोइलवर में सोन नदी पर मार्च 2020 में चालू होगा पुल: नंदकिशोर यादव

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

10 योजनाएं हुई पूरी और 41 योजनाओं का कार्यान्वयन प्रगति पर

20 योजना स्वीकृति व निविदा प्रक्रिया में तथा 4 का डीपीआर हो रहा है तैयार

महात्मा गांधी सेतु और विक्रमशिला के समानांतर पुल के लिए भूअर्जन कार्य तेजी से पूरा करने का निर्देश

गांधी सेतु का एक लेन दिसम्बर 2019 तक होगा चालू

तीन माह में पूरा होगा छपरा बाईपास

अक्तूबर तक पूरा हो जायेगा पटना-गया मार्ग की मरम्मत का कार्य

राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ करने का निर्देश 

पटना : पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव ने कहा है कि राज्य में सड़कों के विकास के लिए घोषित प्रधानमंत्री पैकेज की 75 योजनाओं में 10 योजनाएं पूर्ण हो गयी हैं। 41 योजनाओं का कार्यान्वयन चल रहा है और 20 योजनायें स्वीकृति व निविदा की प्रक्रिया में है। शेष 4 परियोजना का डीपीआर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा तैयार किया जा रहा है।

श्री यादव आज यहां भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा राज्य के नेशनल हाइवे परियोजनाओं के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा बैठक में विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, विशेष सचिव देवेश सेहरा, अभियंता प्रमुख लक्ष्मी नारायण दास, सड़क परिवहन मंत्रालय के क्षेत्रीय अधिकारी आर. पी. सिंह, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय पदधिकारी ए. के. मिश्रा और नेशनल हाइवे उपभाग के मुख्य अभियंतागण उपस्थित थे। समीक्षा के क्रम में यह निर्देशित किया गया कि बिहार राज्य के सभी राष्ट्रीय राजमार्गो पर चल रहे निर्माण कार्यो में गुणवता हेतु निर्धारित मापदण्डों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सभी पथों को अच्छी स्थिति में बनाये रखने हेतु ससमय संधारण कार्य कराये जाये।

बैठक में पीएम पैकेज के अधीन एन.एच.ए.आई. एवं विभागीय एन.एच. उपभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यो की विस्तृत समीक्षा की गई एवं सभी कार्यो को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। एन0एच0-104 एवं एन0एच0-106 में विश्व बैंक सहायता से कराये जा रहे कार्यों में संवेदक के ट्रिब्यूनल में चले जाने के कारण कार्य की प्रगति प्रभावित हो गई है। संवेदक के साथ किये गये एकरारनामे पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा निर्णय लिये जाने की आवश्यकता है। इस बीच इन पथों के पूर्व निर्मित पथांशो का समुचित रख-रखाव करते हुए हर हाल में सुगम यातायात योग्य बनाये रखने का निर्देश दिया गया।

बैठक में श्री यादव ने महात्मा गाँधी सेतु के समानान्तर रू0 2926 करोड़ की लागत से बनाये जाने वाले नये 4-लेन पुल एवं एन0एच0-106 के मार्गरेखन पर कोशी नदी के उपर फुलौत में रू0 1478 करोड़ की लागत से प्रस्तावित पुल के निर्माण हेतु आवश्यक भू-अर्जन कार्य शीध्र पूरा करने का निर्देश दिया गया ताकि मंत्रालय द्वारा निविदा आमंत्रित कर कार्य प्रारंभ कराया जा सके। इसी प्रकार भागलपुर में प्रस्तावित विक्रमशिला पुल के समानान्तर नये 4-लेन पुल के निर्माण हेतु भू-अर्जन कार्य को तेजी से पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया ताकि पीएम पैकेज के अन्तर्गत रू0 2000 करोड़ की कर्णंकित राशि  से पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जा सके।

श्री यादव ने कहा कि पटना-गया पथ की मरम्मति इस समय अक्टुवर तक पूर्ण हो जायेगी। छपरा बाईपास 3 माह में पूर्ण होगा। सोन नदी पर कोईलवर पुल मार्च, 2020 तक चालू होगा। महात्मा गाँधी सेतु का एक लेन दिसम्बर, 19 तक चालू होगा। एन0एच-103 (हाजीपुर-मुसरीघरारी), एन0एच-110 (बिहारशरीफ-जहानाबाद- अरवल), एन0एच-333 (बरियारपुर-जमुई-देवघर) एवं एन0एच-333ए (बरबीधा-षेखपुरा- सिकंदरा-जमुई-बांका-पंजवारा) का डीपीआर स्वीकृति हेतु विगत वित्तीय वर्ष में मंत्रालय को समर्पित किया गया था, परन्तु स्वीकृति नहीं प्राप्त होने के कारण इन पथों के कुछ पथांषो में स्थिति खराब हो गई है। इस हेतु इन पथों में भारत सरकार से मजबूतीकरण का प्राक्कलन स्वीकृत करने हेतु अनुरोध करने का निर्देश दिया गया।     

श्री यादव एन.एच. की परियोजनाओं पर विचार-विमर्श के लिए केन्द्रीय सड़क परिवहन एंव राजमार्ग मंत्रालय के विभागीय मंत्री के साथ निर्धारित बैठक में भाग लेने आज नई दिल्ली रवाना हुए| दिल्ली में आयोजित बैठक में  विभागीय प्रधान सचिव एंव विशेष सचिव भी उपस्थित रहेंगे।


Create Account



Log In Your Account