मासूमों की मौत से मर्माहत बीजेपी अलगे 15 दिनों तक स्वागत समारोह का नही करेगी आयोजन

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना : उत्तरी में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (चमकी बुखार) से अब तक 69 बच्चों की मौत हो चुकी है| केंद्रीय गृह राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार पटना आये बिहार बीजेपी के प्रदेश नित्यानंद राय ने कहा है कि पार्टी अगले 15 दिनों तक प्रदेश में किसी भी कार्यक्रम में फूल माला और स्वागत समारोह का आयोजन नहीं करने का फैसला लिया है| किसी मंत्री या सांसद का फूल-माला से स्वागत नहीं किया जायेगा और न ही भाजपा नेता और कार्यकर्ता जीत का जश्न मनायेंगे. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार इस मामले को गंभीरता से देख रही है. 

बिहार प्रदेश बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होंगे जहाँ वे चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों का हाल जानने और हालात का जायजा लेने जायेंगे.

मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन डॉ. शैलेष प्रसाद सिंह ने कहा कि चमकी बुखार से अब तक मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 69 हो गया है. जिसमें श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 58 और केजरीवाल अस्पताल में 11 बच्चों की मौत हुई है| वही बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि स्थिति से निपटने के लिए हम हर संभव कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चमकी बुखार से बचाव के लिए राज्य में जागरुकता फैलाने के लिए कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है|

चिकित्सको की माने तो 15 वर्ष तक की उम्र के बच्चे इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. मरने वाले बच्चों की उम्र एक से सात साल के बीच ज्यादा है| इस बीमारी का मुख्य लक्षण तेज बुखार, उल्टी-दस्त, बेहोशी और शरीर के अंगों में रह-रहकर कंपन (चमकी) होना है|

 

 

 


Create Account



Log In Your Account