अभी से मिशन 2019 में जुटी मोदी-शाह की जोड़ी

रिपोर्ट: साभारः

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की जोड़ी 2019 के लोकसभा चुनाव के मिशन में जुट गई है। 10 करोड़ प्राथमिक सदस्य बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के बाद अब मोदी और शाह की जोड़ी का पूरा जोर देशव्यापी जनसंपर्क पर है। शाह ने जनसंपर्क अभियान का जिम्मा सरोज पांडे और भूपेंद्र यादव को सौंपा है। इनके साथ में सह संगठन मंत्री बी एल संतोष बतौर टीम के रूप में कार्य करेंगे। शाह ने इन तीनों नेताओं के साथ बैठक कर इन्हें नई जिम्मेदारी से अवगत करा दिया है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी और शाह की रणनीति भाजपा के बनाए जा रहे सदस्यों को अपने वोट बैंक के रूप में पुख्ता करने की है। इसके लिए उन्होंने जनसंपर्क पर जोर देने की योजना बनाई है।


Create Account



Log In Your Account