किसानों के खिलाफ और बिचौलियों के साथ खड़ी है कांग्रेस : राजीव रंजन

रिपोर्ट: सिद्धार्थ मिश्रा

पटना : कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा “ दुनिया में ऐसी कोई पार्टी नहीं होगी जो अपनी राजनीति चमकाने के लिए अपने ही देशवासियों के अधिकार का गला घोंटने की कोशिश करे. नए कृषि कानूनों की खिलाफ़त और बिचौलियों के समर्थन में खड़े होकर कांग्रेस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि उसकी निगाह में देश और देशवासियों का कोई मोल नहीं है.”

उन्होंने कहा “ जिस कृषि कानूनों के समर्थन में पूरा देश खड़ा है, कांग्रेस अपने शासित राज्यों में उन्हीं की मुखालफत कर लोगों को गुमराह कर रही है. सरकार कई दफे यह साफ़ कर चुकी है कि इन कानूनों से एमएसपी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला, बल्कि इससे किसानों को अपनी उपज के लिए नए बाजार मिलेंगे. लेकिन कांग्रेस के नेता सीएए की ही तरह इस महत्वपूर्ण कानून को भी राजनीति की भेंट चढ़ा देना चाहते हैं दरअसल यह चाहते ही नहीं कि जिस बिचौलिया तन्त्र को इन्हों दशकों तक पाल-पोस कर बड़ा किया है, उसे किसी भी तरह की हानि पहुंचे. यही वजह है कि आज यह इन कानूनों पर झूठ बोल कर चोरी और सीनाज़ोरी कर रहे हैं.”

श्री रंजन ने कहा “ कृषि सुधार कानूनों का विरोध करने और अपने राज में फलने-फूलने वाले बिचौलियों का बचाव करने के लिए कांग्रेसी यह झूठ फैला रहे हैं कि इस कानूनों से MSP खत्म हो जाएगा, लेकिन सच्चाई यह है कि 2020-21 के खरीफ सीजन में अब तक 307.03 लाख मीट्रिक टन धान 57,967.79 करोड़ रुपये के MSP मूल्य पर खरीदा जा चुका है. इसमें से भी 202 लाख मीट्रिक टन धान केवल पंजाब में खरीदा गया है, जो पूरी खरीद का लगभग 64% है. इससे साफ़ है कि अपना अस्तित्व खो रही कांग्रेस को अपनी राजनीति चमकाने के लिए देश के किसानों को भी इस्तेमाल करने से परहेज नहीं है. ”


Create Account



Log In Your Account