सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतरे: 2 की मौत, 43 जख्मी; कानपुर के पास बीते 38 दिन में दूसरा ट्रेन हादसा

रिपोर्ट: ramesh pandey

कानपुर (उत्तर प्रदेश). कानपुर देहात के पास बुधवार सुबह सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए। इसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 43 लोग जख्मी हो गए। हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ। ट्रेन के 2 डिब्बे नहर में भी गिर गए। बता दें कि कानपुर के पास पिछले 38 दिन में यह दूसरा हादसा है। पुखरायां में 20 नवंबर को हुए हादसे में 145 लोगों की मौत हो गई थी। स्लीपर के 13 और जनरल के 2 कोच डिरेल हो गए... - हादसा कानपुर से करीब 50 किमी दूर रूरा इलाके में हुआ। हादसे की वजह से दिल्ली- हावड़ा रूट फिलहाल बंद कर दिया गया है। दिल्ली-कानपुर शताब्दी कैंसल कर दी गई है। - कानपुर आईजी जकी अहमद के मुताबिक, 'स्लीपर के 13 और जनरल के 2 कोच डिरेल हो गए।' - 'सभी लोगों को ट्रेन से निकाल लिया गया। 33 घायलों को जिला और 13 को कानपुर के हल्लेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।' - रेलवे के स्पोक्सपर्सन अरुण सक्सेना ने बयान में कहा था - "सभी लोग सुरक्षित हैं। ट्रेन के पहले पांच और आखिरी तीन डिब्बों को नुकसान नहीं पहुंचा। कुल 15 डिब्बे पटरी से उतरे, जिसमें 13 स्लीपर क्लास और जनरल हैं।" - वहीं रेल मिनिस्ट्री ने ट्वीट किया, "रेल हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है। केवल 44 लोग घायल हुए हैं।" रेल मंत्री ने दिए जांच के आदेश - सुरेश प्रभु ने बुधवार को कहा- "दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं रेक्स्यू के काम कर नजर रख रहा हूं।" - "लोग अपनी आगे की यात्रा पूरी कर सकें, हमने इसकी व्यवस्था की है।" - "रेलवे के अफसरों को फौरन हादसे वाली जगह पर पहुंचने के ऑर्डर दिए गए हैं। जख्मी लोगों को मेडिकल फैसिलिटीज मुहैया कराई जा रही है।" - "हादसे की वजह की जांच करने के आदेश दिए गए हैं।" रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर- कानपुर रेल हादसे को लेकर रेलवे ने कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। - कानपुर- 0512-2323015, 2323016, 2323018 - इलाहाबाद- 05322408149, 2408128, 2407353 - टूंडला- 05612-220338, 220339 - अलीगढ़- 0571-2404056,2404055 इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसे में हुई थी 145 की मौत - कानपुर देहात के रेलवे स्टेेशन पुखरायां के पास 20 नवंबर की सुबह करीब 3.15 बजे इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन डिरेल हो गई थी। - हादसे में 14 डिब्बे पटरी से उतरे थे। इसमें 145 लोगों की मौत हुई, जबकि 175 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे। - कानपुर सीएमओ के अनुसार, अभी 25 लोगों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।


Create Account



Log In Your Account