PM मोदी के कैशलेस इंडिया को बढ़ावा देने के लिए बिहार के दो अधिकारियों ने ऐसे रचाई शादी

रिपोर्ट: ramesh pandey

मुजफ्फरपुर : पीएम नरेंद्र मोदी के कैशलेस इंडिया के सपने को बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों ने आगे बढ़ाने के लिये अनोखी शादी करना मंजूर किया. इन अधिकारियों की पूरे तिरहुत प्रमंडल में तारीफ हो रही है. जी हां, जिले में पदस्थापित दो बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने कैशलेस शादी कर लोगों के सामने एक मिसाल पेश की है. जिले में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले दोनों अधिकारी प्रशिक्षण के दौरान ही एक दूसरे को पसंद करने लगे और एक दूजे के होने का फैसला किया. उसके बाद दोनों ने सरकारी निबंधन कार्यालय में जाकर शादी कर ली. कैशलेस शादी एक अधिकारी संदीप कुमार मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं जो इन दिनों गोपालगंज में जेल अधीक्षक पद पर कार्यरत हैं. वहीं दूसरी ओर ज्ञाणिता गौरा शेखपुरा में जेल अधीक्षक के पद पर तैनात हैं. दोनों ने शादी करने के बाद मीडिया को बताया कि उन्होंने आडंबर विहीन शादी का सपना देखा था. इसलिए उन्होंने इस तरह शादी की. उन्होंने कहा कि हम समाज को संदेश देना चाहते थे कि बिना आडंबर के भी विवाह हो सकता है और वह भी कैशलेस. उन्होंने कहा कि उनलोगों ने अंतर जातीय विवाह किया है और वे लोग उससे मिलने वाले सरकारी अनुदान को गरीब बच्चों में बांट देंगे. कायम की मिसाल वहीं दूसरी ओर दुल्हन बनी जेल अधीक्षक ने कहा कि शादी से पहले मैं जब दहेज की कहानी सुनते थे तभी सोच लिया था कि पढ़ लिख कर उस मुकाम को हासिल करेंगे की बिना दहेज शादी कर सकें. जिला निबंधन कार्यालय में हुई यह शादी उन लोगों के लिये एक आइना हो जो शादी समारोहों में दिखावा करने के लिये लाखों रुपये फूंक देते हैं.


Create Account



Log In Your Account