नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर कपिल के फैन्स का फूटा गुस्सा, कहा- शो से बाहर करो

रिपोर्ट: प्रीतम दुबे

गुरुवार को पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर नवजोत सिंह सिद्धू के बयान के बाद से हंगामा हो गया है। दरअसल, सिद्धू ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा था, कुछ लोगों की वजह से क्या आप पूरे मुल्क को गलत ठहरा सकते हैं और क्या एक इंसान को दोषी ठहरा सकते हैं? उन्होंने यह भी कहा था कि यह हमला कायरता की निशानी है और वह इसकी कड़ी निंदा करते हैं। हिंसा की हमेशा निंदा होनी चाहिए और जिनकी गलती है उन्हें सजा मिलनी चाहिए। 

सिद्धू के इस बयान से कई लोग खफा हैं। कुछ लोग सिद्धू से माफी मांगने के लिए कह रहे हैं तो कुछ लोग उन्हें कॉमेडी शो से बाहर निकालने की मांग कर रहे हैं


Create Account



Log In Your Account