मलाइका-अरबाज के बाद 'नच बलिए' में होगी टाइगर श्रॉफ-दिशा पटानी की एंट्री!

रिपोर्ट: प्रीतम दुबे

इंडियन टीवी का मशहूर सेलिब्रिटी डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए' जल्द ही सामने आने वाला है। नच बलिए में कौन-कौन सेलिब्रिटी हिस्सा लेंगे इसे लेकर खबरों का बाजार गर्म है। प्रिंस नरूला-युविका चौधरी से लेकर हिना खान-रॉकी जायसवाल के नाम की चर्चा हो रही है। इसी लिस्ट में एक ऐसे सेलिब्रिटीज का नाम सामने आया है जिसके बारें में जानकर आपको यकिन नहीं होगा। खबरों की मानें तो इस शो में बॉलीवुड के सबसे चहेते कपल टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की जोड़ी देखने को मिलने वाली है।

स्पॉट बॉय की खबर के अनुसार, नच बलिए मेकर्स अपने प्रोजेक्ट में इन दोनों को एक साथ लाना चाहता है। रिपोर्ट का मानना है कि टाइगर-दिशा पॉपुलारिटी सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि टीवी जगत में भी खूब है। इसलिए नच बलिये 9 के मेकर्स भी इन दोनों को एक साथ अपने शो में जज की कुर्सी पर बिठाना चाहते हैं। अगर सबकुछ ठीक रहा तो टाइगर और दिशा एक साथ टीवी पर नजर आ सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार टाइगर और दिशा ना केवल अच्छे एक्टर है बल्कि अच्छे डांसर भी। ऐसे में शों में उन्हें बतौर जज देखना काफी अच्छा होगा।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता शाहिद कपूर औऱ उनकी पत्नी मीरा राजपूत इस साल नच बलिए में जज की भूमिका में नजर आ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक शाहिद और मीरा ने काफी सोच विचार के बाद हामी भी भर दी है लेकिन अभी तक कोई ऑफीशियल डॉक्यूमेंट साइन नहीं किए हैं। इसके साथ ही खबरें हैं कि मलाइका अरोड़ा- अरबाज खान के नाम की चर्चा भी जोरो पर थी । माना जा रहा है कि सिंगर नेहा कक्कड़ भी नच बलिए में जज की कुर्सी पर नजर आ सकती हैं। अब इस खबर में कितनी सच्चाई है ये आने वाला वक्त ही बताएगा। 


Create Account



Log In Your Account