एक फिल्म के 6 करोड़ लेता है ये \'विलेन\', जानें साउथ फिल्मों के Villains की फीस

रिपोर्ट: ramesh pandey

एंटरटेनमेंट डेस्क। फिल्मों की सक्सेस में जितना अहम किरदार हीरो या हीरोइन का होता है, उससे कहीं ज्यादा बड़ा रोल विलेन का होता है। यही वजह है कई फिल्में विलेन के किरदार की वजह से जानी जाती हैं। बॉलीवुड के साथ ही साउथ की फिल्मों में भी विलेन किरदार को अहमियत दी जाती है। इन दिनों बॉलीवुड में भी साउथ की फिल्मों का बोलबाला है। यही वजह है कि ज्यादातर साउथ फिल्मों के रीमेक बनाए जा रहे हैं। वैसे, बॉलीवुड में साउथ के हीरो चलें या न चलें लेकिन विलेन खूब पसंद किए जा रहे हैं। यही वजह है कि फिल्मों में सुदीप, प्रकाश राज और सोनू सूद जैसे विलेन का किरदार निभाने वाले एक्टर भी अच्छी कमाई कर रहे हैं। इस पैकेज के जरिए हम बता रहे हैं साउथ की फिल्मों के विलेन और उनकी फीस के बारे में... सुदीप साउथ की कई फिल्मों में बतौर हीरो और विलेन काम कर चुके एक्टर सुदीप को एक फिल्म के लिए 6 करोड़ रुपए ऑफर किए गए हैं। साउथ की पॉपुलर मूवी \'ईगा\' में काम कर चुके सुदीप को एक तमिल फिल्म में काम करने के लिए 6 करोड़ रुपए ऑफर किए गए हैं। डायरेक्टर सिम्बुदेवन की इस फिल्म में एक्टर विजय भी होंगे। यह एक सोशियो फैंटसी मूवी होगी। खबरों के मुताबिक इस \'अनाम\' फिल्म में गुजरे जमाने की फेमस एक्ट्रेस श्रीदेवी भी काम करेंगी। इससे पहले श्रीदेवी \'इंग्लिश-विंग्लिश\' में नजर आई थीं। फिल्म में लीड रोल के लिए दीपिका पादुकोण या श्रुति हासन में से किसी एक का नाम फाइनल हो सकता है। प्रकाश राज को आज की फिल्मों का कॉमिक विलेन कह सकते हैं। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार होने के साथ ही उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी अलग पहचान बनाई है। 26 मार्च, 1965 को जन्मे प्रकाश राज फिल्मों में आने से पहले थिएटर आर्टिस्ट थे। उन्होंने कन्नड़ सिनेमा के बाद तमिल फिल्मों में एक्टिंग करना शुरू किया था। 1994 में उन्होंने फिल्म \'Duet\' से तमिल सिनेमा में डेब्यू किया था। ये फिल्म सुपरहिट रही और प्रकाश राज को भी पहचान मिली। प्रकाश राज ने शुरुआती दौर में थिएटर में काम किया। इसके अलावा वे स्ट्रीट प्ले भी करते थे। उन्हें थिएटर में काम करने के लिए महीने में 300 रुपए मिलते थे। इसके बाद उन्होंने टीवी सीरियलों में काम किया। बॉलीवुड में एंट्री उन्होंने 2009 में फिल्म \'वॉन्टेड\' से बॉलीवुड में एंट्री ली। उन्होंने \'सिंघम\', \'दबंग-2\', \'मुंबई मिरर\', \'पुलिसगिरी\', \'हीरोपंती\', \'जंजीर\' जैसी फिल्मों में अभिनय किया। ज्यादातर फिल्मों में वे विलेन ही बने हैं। प्रकाश तीन बार नेशनल अवॉर्ड से सम्मा नित हो चुके हैं। उन्होंमने 200 से ज्याेदा फिल्मों में काम किया है। प्रकाश राज की फैमिली कोरियोग्राफर पोनी वर्मा प्रकाश राज की दूसरी पत्नी हैं। उनका एक बेटा है। प्रकाश ने 2010 में पोनी से शादी की थी। दोनों की उम्र में 12 साल का अंतर है। पोनी से पहले प्रकाश ने 1994 में एक्ट्रेस ललिता कुमारी से शादी की थी। 2009 में दोनों ने तलाक ले लिया। दोनों की दो बेटियां मेघना, पूजा और एक बेटा सिधू है। हालांकि, बेटा अब इस दुनिया में नहीं है।


Create Account



Log In Your Account