शराब पीकर लड़खड़ाई मलाइका, सोनम कपूर के साथ की ये हरकत !

रिपोर्ट: ramesh pandey

डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के 50वें बर्थडे की पार्टी कई मायनों में यादगार बनी। एक तरफ जहां इस पार्टी में सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड्स ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ के बीच पैचअप हो गया वहीं दूसरी ओर मलाइका अरोड़ा ने पार्टी में हंगामा खड़ा कर दिया। मलाइका अरोड़ा जो इन दिनों पति अरबाज खान से तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं, पार्टी में एक अलग ही अंदाज में नजर आईं। स्पॉटबॉय डॉट कॉम के अनुसार, मलाइका ने पार्टी में खूब जमकर शराब पी जिसकी वजह से वो खुद पर काबू नहीं रख पाईं। वो लड़खड़ा कर चल रहीं थीं। मलाइका को इस हालत में देखकर सोनम कपूर उनको सहारा देने के लिए आगे आईं लेकिन मलाइका उन पर बरस पड़ीं और कहा, \'दूर हो जाओ, मैं खुद को संभाल सकती हूं\'। मलाइका का इतना कहना था कि सोनम तुरंत पीछे हट गईं। हालांकि वो मलाइका के इस तरह के व्यवहार से आश्चर्य में थीं। सिर्फ वही नहीं बल्कि पार्टी में मौजूद हर शख्स मलाइका को इस हालत में देखकर हैरान रह गया। इसके बाद करण जौहर और मनीष मल्होत्रा आए और मलाइका को अपने साथ अंदर ले गए। मलाइका आमतौर पर हर पार्टी में जाती रही हैं, यहां तक कि अपने दोस्तों के साथ भी वो खूब जमकर पार्टी करती हैं लेकिन ये पहली बार है जब उन्हें लेकर इस तरह की खबर आई है। हो सकता है कि मलाइका अरबाज खान से तलाक को लेकर दुखी हों। दोनों के तलाक की असल वजह अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन इसे लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं। कहा तो ये भी जा रहा है कि मलाइका ने अरबाज के असफल करियर को देखते हुए उनसे अलग होने का फैसला किया। खबरें तो ये भी हैं सलमान और बाकी लोगों को मलाइका के पहनावे से काफी एतराज था जिससे मलाइका को ये फैसला लेने पर मजबूर होना पड़ा। अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा लेकिन इतना जरुर है कि तलाक के इस फैसले के बाद खान फैमिली में सभी दुखी हैं।


Create Account



Log In Your Account