सलमान की वजह से रणबीर की फिल्म का प्रमोशन नहीं करेंगी कैटरीना

रिपोर्ट: ramesh pandey

मुंबई. कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर के मतभेद फिर सामने आ रहे हैं। अप्रैल 2017 में रिलीज हो रही फिल्म ‘जग्गा जासूस’ के प्रमोशन को वक्त देने के लिए वे तैयार नहीं हैं। बता दें रणबीर इस फिल्म के निर्माता हैं। 4 साल से बन रही 'जग्गा जासूस' ओवर बजट हो चुकी है। रणबीर बतौर निर्माता फिल्म को प्रमोट कर रिकवरी में जुटे हैं। सूत्र बताते हैं कैटरीना के पास फिलहाल कोई फिल्म नहीं है, लेकिन फरवरी से वे सलमान खान के साथ ‘टाइगर जिन्दा है' की शूटिंग शुरू करेंगी। वैलेंटाइन-डे पर रिलीज होंगे गाने फिल्म का ट्रेलर आ चुका है और अगले महीने इसके गाने रिलीज होंगे। हर गाने में फिल्म की कहानी का कुछ अंश सामने आएगा। यह फिल्म इंडस्ट्री की एक तय स्ट्रैटजी होती है कि अगर गाने सुपर हिट हुए तो फिल्म की सफलता काफी हद तक सुनिश्चित हो जाती है। करीब 70 करोड़ के बजट की फिल्म का एक प्रमुख गाना वैलेंटाइन-डे पर रिलीज किए जाने की प्लानिंग है। दरअसल, कटरीना मीडिया के सवालों और सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रॉलिंग से बचने के लिए इस खास दिन पर अपने एक्स प्रेमी के साथ एक मंच पर नहीं दिखना चाहतीं। प्रमोशन पर पड़ेगा ब्रेकअप का असर चार साल से बन रही जग्गा जासूस का आखरी शेड्यूल रणबीर-कैटरीना के अलगाव के बाद बड़ी मुश्किलों से पूरा हो पाया है। अब फिल्म का प्रमोशन भी दोनों के कारण अटकता नजर आ रहा है। कटरीना, रणबीर के साथ फिल्म का प्रमोशन करने के लिए तैयार नहीं हैं, जबकि रणबीर इसे बड़े स्तर पर प्रमोट करना चाहते हैं। तीसरी हिंदी ऑपेरा फिल्म फिल्म में रणबीर हकलाने की समस्या से ग्रस्त हैं, जिसके कारण वे गाकर बातचीत करने की शैली अपनाते दिखाई देंगे। कई छोटे बड़े गानों सहित 40 गानों की पुष्टि संगीतकार प्रीतम ने भी कुछ समय पहले की थी। ऐसे में 'जग्गा जासूस' ऑपेरा शैली की तीसरी हिंदी फिल्म कही जा सकती है। ऑपेरा गानों के साथ खेले जाने वाले नाटक की एक प्रसिद्ध शैली है। साल 1970 में आई राजकुमार और प्रिया राजवंश की ‘हीर रांझा’ इसका सही उदाहरण कही जाती है।


Create Account



Log In Your Account