छलका शिल्पा का दर्द, बोलीं- बेटे के जन्म के बाद 5 महीने घर में रही थी कैद

रिपोर्ट: ramesh pandey

मुंबई.प्रेग्नेंसी के बाद करीना कपूर के बढ़े हुए वजन पर आ रहे कमेंट्स पर शिल्पा शेट्टी का कहना है कि वे उनका दर्द समझ सकती हैं। एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में शिल्पा ने कहा, "एक्ट्रेस होने के नाते मैं करीना के इमोशन और दबाव को समझ सकती हूं। खासकर तब जबकि वे फिट बॉडी के लिए जानी जाती हैं। यह प्रेशर तब मैंने भी झेला था, जब मैं मां बनी थी।" शिल्पा ने कहा- पांच महीने तक नहीं निकल सकी थी घर से बाहर... शिल्पा ने एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा, "डिलिवरी के बाद मैं पांच महीने तक घर से बाहर नहीं निकल सकी थी। मैं हसबैंड के साथ ब्रंच पर गई तो सूना कि कुछ महिलाएं मेरे वजन के बारे में बात करते हुए हंस रही हैं। यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण था।" खुद की फिटनेस के बारे में नहीं सोचते लोग शिल्पा ने आगे कहा, "लोग दूसरों के बारे में बात करना पसंद करते हैं। लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि फिटनेस उनके लिए कितनी जरूरी है। मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता कि लोग लोग क्या कहते हैं। यह हमारी जिंदगी का हिस्सा है और बतौर सेलेब्रिटी हमें कैसे भी जज किया जा सकता है।" 2012 में मां बनी थीं शिल्पा शिल्पा ने साल 2009 में बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की थी। 2012 में उन्होंने बेटे वियान राज को जन्म दिया। बता दें कि आज शिल्पा शेट्टी की गिनती बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेसेस में होती है।


Create Account



Log In Your Account