कश्मीषर: घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने मार गिराये तीन आतंकी

रिपोर्ट: ramesh pandey

श्रीनगर : भारतीय सेना के जवानों ने गुरुवार को उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में नियंत्रण रेखा से सटे गुरेज सेक्टर में तीन आतंकियों को मारकर घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी. कारगिल युद्ध : कंधे में गोली लगने के बावजूद 60 फीट की चढ़ाई चढ़े थे योगेंद्र रक्षा प्रवक्ता के अनुसार सेना के जवानों ने नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधि देखी. जवानों ने घुसपैठियों को ललकारा, जिसके बाद उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. उन्होंने बताया, गुरेज सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गयी है. इसमें तीन आतंकी मारे गये हैं. डोकलाम विवाद पर चीनी समाचारपत्र ने लिखा-चीन अपनी जमीं का 'एक इंच' भी नहीं खो सकता उन्होंने बताया कि अभी आतंकियों की तलाश का अभियान जारी है.


Create Account



Log In Your Account