चीन में ब्रिक्स देशों के NSA से बोले अजीत डोभाल, आतंकवाद के खिलाफ मिलकर करें काम

रिपोर्ट: ramesh pandey

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल ने ब्रिक्स देशों से कहा कि वो क्षेत्रीय और राष्ट्रीय मुद्दों पर बात करें और आतंकवाद के खिलाफ एक साथ मिलकर काम करें। गौरतलब है कि अजीत डोभाल ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक के लिए चीन गए हैं। भारत और चीन के बीच चल रहे डोकलाम विवाद के बीच 27 जुलाई को बीजिंग में सुरक्षा सलाहकरा अजीत डोभाल ने चीन के स्टेट काउंसलर यांग जेईची से मुलाकात की थी। डोकलाम विवाद के बाद यह पहला मौका है जब दोनों देशों के टॉप अधिकारियों ने सार्वजनिक तौर पर मुलाकात की। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने शुक्रवार को कहा कि बीजिंग डोकलाम मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेगा। अखबार में आगे लिखा गया है कि भारत और चीन से मौजूदा विवाद को हल करने का एक ही तरीका है। भारत को सीमा से अपनी सेना वापस बुलानी होगी।


Create Account



Log In Your Account