बिहार के विकास में व्यावसायियों की भूमिका अहम : सुशील मोदी

रिपोर्ट: किरन पाण्डेय

पटना : उपमुख्यमंत्री सह वरीय भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य के विकास में व्यावसायियों की भूमिका अहम है और उनके सहयोग से ही राज्य के विकास कार्यो के लिए योजनाएं संचालित होती है। श्री मोदी मंगलवार को भाजपा वाणिज्य मंच के तत्वावधान में आयोजित वर्चुअल मीटिंग को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्य में व्यवसाय व वाणिज्य से जुड़े व्यावसायियों के लिए कई योजनाएं चला रही है जिससे व्यावसायियों को दिक्कत न हो उनके लिए जीएसटी के स्लैब में बदलाव किया गया है। उनके कर जमा करने के लिए सिंगल विण्डो सिस्टम सहित कई तरह का सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इसलिए उनका भी सहयोग एनडीए गठबंधन को मिलना चाहिए। इसके लिए प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सरकार की योजनाओं को आम व्यावसायियों तक पुहंचाएं।

इस मौके पर मंच के प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि सरकार की योजनाओं के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा व्यावसायियों को इसका लाभ दिलाना है। मंच के सहसयोजक अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि उनका मंच व्यावसायियों को सुविधा प्रदान करने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाएगा और व्यावसाय व वाणिज्य से जुड़े लोगों के बीच सघन सदस्यता अभियान चलाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के व्यावसायियों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार ने बहुत कुछ किया है जिसके कारण ही वे भयमुक्त होकर अपना व्यावसाय कर रहे है। इस बर्चुअल सम्मेलन राज्य के विभिन्न इलाके से सैकड़ों की संख्या में व्यावसायियों ने अपने सुझाव दिए।


Create Account



Log In Your Account