मोदी सरकार 2.0 के एक वर्ष पूर्ण होने पर मनेगा "मोदी महोत्सव"- सुमीत श्रीवास्तव

रिपोर्ट: शीलनिधि

पटना : आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं शिवाक्ष यूथ क्लब के संस्थापक अध्यक्ष सुमीत श्रीवास्तव के नेतृत्व में शिवाक्ष यूथ क्लब के बैठक का आयोजन वीडियो कांफ्रेसनिंग के माध्यम से किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि मोदी सरकार 2.0 के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में "मोदी महोत्सव" का आयोजन www.facebook.com/sumeetbjp फेसबुक पेज पर फेसबुक लाइव के माध्यम से दिनांक 17/06/2020 से 19/06/2020 तक समय शाम के 6 बजे से  7 बजे तक किया जाएगा। इस महोत्सव में नरेंद्र मोदी सरकार के योजनओं के ऊपर गीत को सुप्रसिद्ध लोक कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। दिनांक 17 जून को सुप्रसिद्ध लोकगायिका मनीषा श्रीवास्तव की प्रस्तुति होगी, 18 जून को बिहार के नवोदित कलाकार रवि रंजन शर्मा की प्रस्तुति होगी, 19 जून को मसहूर लोकगायक रामेश्वर गोप की प्रस्तुति होगी।

बैठक में महोत्सव के संचालन हेतु कमिटी के गठन किया जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमीत श्रीवास्तव को कार्यक्रम संयोजक बनाया गया साथ हीं सिवान भाजयुमो के पूर्व उपाध्यक्ष आदित्य श्रीवास्तव एवं पटना के छात्र नेता आशीष कर्ण को सह-संयोजक बनाया गया है। इसके साथ हीं सोशल मीडिया की जिम्मेदारी सोसाल मीडिया एक्सपर्ट कुणाल राज को दी गई। वहीं कार्यक्रम के समन्वय की जिम्मेदारी भाजयुमो के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आनंद प्रकाश को दी गई।

इस अवसर पर आशीष कुमार चौधरी, मनीष कुमार, विकाश कुमार, रोहित जीवन चंद्रवंशी, विकास आनंद, ऋतुराज कुमार, अमन अमित, रवि कुमार, अजीत यादव, अनुराग कुमार, विश्वजीत कुमार, अनुज कुमार सिन्हा आदि लोग मौजूद थें।


Create Account



Log In Your Account