जम्मू-कश्मीर : सईद और मोदी के बीच डेढ़ घंटे तक हुई बातचीत, शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे पीएम

रिपोर्ट: sabhar

नयी दिल्ली : रविवार को जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-भाजपा गठबंधन की सरकार का शपथ ग्रहण होने से पहले पीडीपी के संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद मुफ्ती मोहम्मद सईद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे बीच बातचीत लगभग डेढ़ घंटे चली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू में रविवार को आयोजित मेरे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. शपथ ग्रहण समारोह के बाद एक मार्च को अपराह्न तीन बजे न्यूनतम साझा कार्यक्रम जारी किया जाएगा. वहीं दूसरी ओर खबर है कि भाजपा महासचिव राम माधव और जितेंद्र सिंह ने सईद से कश्‍मीर भवन में मुलाकात की है. पीडीपी-भाजपा की सरकार बनने पर मुफ्ती एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री होंगे. प्रधानमंत्री और मुफ्ती के बीच यह मुलाकात भाजपा और पीडीपी के बीच एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर सहमति बनने के बाद हुई है, जो जम्मू-कश्मीर में इनके अभूतपूर्व गठबंधन की सरकार का आधार होगा. कल शाम यहां पहुंचे सईद ने रविवार को शपथ लेने वाले मंत्रिमंडल को अंतिम रुप देने के लिए प्रधानमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की। सईद भी रविवार को शपथ ग्रहण करेंगे. नई गठबंधन सरकार अभूतपूर्व है, जिसमें विधानसभा चुनावों में 25 सीटें हासिल करने वाली भाजपा इस संवेदनशील राज्य में सरकार का हिस्सा होगी. शपथ ग्रहण समारोह जम्मू में होगा जहां राज्यपाल एन एन वोहरा सईद को शपथ दिलाएंगे. सईद नौ साल से भी ज्यादा समय बाद एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री के रुप में अपनी वापसी करेंगे.


Create Account



Log In Your Account