पूर्व मुख्यमंत्री के निधन के शोक में नीतीश कुमार ने होली नहीं खेली

रिपोर्ट: साभारः

पटना : रंगों और अबीर-गुलाल के त्योहार होली को बिहार की राजधानी पटना सहित प्रदेश के अन्य भागों में लोगों के पूरे जोश के साथ हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाए जाने के बीच पूर्व मुख्यमंत्री रामसुंदर दास के निधन के शोक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आवास पर आज आयोजित होली मिलन समारोह को स्थगित कर दिया. बिहार में सभी आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष तथा बच्चे अपने-अपने परिजनों तथा घर के बाहर निकलकर आस-पडोस के लोगों को को रंग, अबीर एवं गुलाल लगाकर होली पर्व की बधायी दे रहे हैं तथा गलियों, अपने घरों की छतों अथवा अपार्टमेंट के बेसमेंट में भांग मिले थंडई का सेवन करते दिखे. होली पर्व के अवसर पर बनाए जाने वाले खास पकवानों मलपुआ, दही-वडा, कचौडी, निमकी और गुझिया देवी एवं देवताओं खासतौर पर भगवान कृष्ण और विष्णु को अर्पित कर लोग इन व्यंजनों का आनंद उठा रहे हैं. पूर्व की भांति इसबार भी युवा वर्ग सडकों पर टोली बनाकर पैदल चलते हुए उतरे तथा मोटरबाईक सहित अन्य वाहनों पर सवार होकर होली पर्व का आनंद उठाते दिखे. कुछ छिटपुट झडप को छोडकर पूरे बिहार में होली पर्व हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण वातावरण में कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनाया जा रहा है. सारण जिले के मांझी थाना अंतर्गत सलेमपुर गांव में होली के गीत गाने को लेकर दो समूह के बीच हुए विवाद में एक व्यक्ति के गोलीबारी किए जाने से तीन लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए मांझी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है. सारण जिला पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने इस गोलीबारी में घायल हुए लोगों को खतरे से बाहर और स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में बताया है.


Create Account



Log In Your Account