‘हम’ 125 सीटों पर लड़ेगा विधानसभा चुनाव: मांझी

रिपोर्ट: साभारः

पटना. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को कहा कि उनका मोरचा 125 विधानसभा क्षेत्रों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा . उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल को गांधी मैदान में गरीब स्वाभिमान रैली होगी जिसमें नयी पार्टी का एलान किया जायेगा. पार्टी का नाम हम या कोई और हो सकता है. एक निजी चैनल को दिये साक्षात्कार में मांझी ने बताया कि उनके दल का तालमेल भाजपा से होगा. हालांकि अभी भाजपा के साथ किसी तरह की बातचीत नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का नजरिया पहलेवाला नहीं रह गया है. उनका सांप्रदायिकता पर नजरिया बदल गया है. बिहार का विकास मोदी के साथ ही हो सकता है. उन्होंने अपने कैबिनेट के लिए गये फैसलों को बदलने पर बताया कि पूर्व की सरकार के सभी फैसले जनहित को ध्यान में रखकर किये गये हैं. नीतीश उन फैसलों को बदलकर जनहित के मुद्दे को दरकिनार कर रहे हैं. नीतीश को भी बहुमत है ही नहीं तो वह कैसे कोई निर्णय ले रहे हैं. अगर बिना बहुमत हासिल किये हुए वह पहले के कैबिनेट के निर्णय को गलत मानते हैं तो उनका निर्णय कैसे सही हो सकता है. इसके विरोध में नौ मार्च को वे गांधी मैदान में उपवास रखेंगे.


Create Account



Log In Your Account