देश में 2024 तक हर घर में नल का जल, बिहार अक्टूबर, 2020 तक लक्ष्य हासिल करेगा

रिपोर्ट: किरन पाण्डेय

पटना : ‘हर घर नल का जल‘ एवं नली गली योजना के मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्य के उप-मुख्य मंत्री सुशील पूर्व बिहार में मात्र 2 प्रतिशत घरों में पाईप से जलापूर्ति हो रही थी, वहीं अब बढ़ कर 72 प्रतिशत यानि 2 करोड़ परिवारों में से 1 करोड़ 38 लाख घरों को नल का कनेक्शन दिया गया है तथा बाकि 62 लाख को अक्टूबर, 2020 तक ककनेक्शन दे दिया जाएगा।

श्री मोदी ने कहा कि जहाँ पूरे देश 2024 तक ‘नल से जल‘ का लक्ष्य हासिल करेगा, वहीं बिहार देश का पहला राज्य है जो 4 वर्ष पूर्व ही लक्ष्य हासिल कर लेगा। उन्होंने कहा कि नल जल योजना की दीर्घकालीन अनुरक्षण नीति बनायी गयी है जिसके अन्तर्गत प्रत्येक स्कीम के लिए 1 हजार मासिक पर अनुरक्षक की नियुक्ति वार्ड समिति करेगी जो पम्प चलाने से लेकर रख रखाव की चिन्ता करेगा। प्रत्येक परिवार से 30 रू0 मासिक लिया जाएगा
जिससे बिजली बिल, मरम्मति आदि पर व्यय किया जाएगा।

श्री मोदी ने ‘जल संरक्षण’ की अपील करते हुए कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि गांव में भी 6-8 घंटे जलापर्ति की जाएगी जहां देश के अधिकांश शहरों में मुश्किल अतः जल की एक-एक बूंद को बर्बाद होने से बचाना है। उन्होंने एक लाख से ज्यादा वार्ड सदस्यों तथा मुखिया एवं अन्य प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया जिनके अथक प्रयास से पानी घर-घर पर पहुंच सका है। गांव की नली-गली बनाकर बिहार ने शहर और गांव के फर्क को समाप्त कर दिया है। अब बिहार में सड़क, बिजली और पानी कोई मुद्दा नहीं रह गया है।


Create Account



Log In Your Account