सांसद रविशंकर प्रसाद ने पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेक लिया आशीर्वाद

रिपोर्ट: सिद्धार्थ पाण्डेय

पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री व पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने गुरु गोविंद सिंह जी के 356 वां प्रकाश पर्व पर मत्था टेकने पहुंचे। इस अवसर पर श्री प्रसाद ने गुरु ग्रंथ साहिब परिसर का भ्रमण किया और गुरू ग्रंथ साहिब का दर्शन करने आए तीर्थकारों से मुलाकात किया।

इस मौके पर श्री प्रसाद ने कहा की यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लगता है, यह तीर्थ है हमलोग के लिए और जब प्रकाश उत्सव है तो मैं पटना साहिब का सांसद हूं तो मेरा अधिक फर्ज बनता है मैं बहुत शुक्रगुजार हूं। यहां के वर्तमान अध्यक्ष का तथा बाकी लोगो का जो मुझे बुलाया तो मैने जान-बूझकर आज ही आया क्योंकि कल परसों और व्यवस्ता रहेंगी इन लोगो की तो मैने कहा की मेरे वजह से इन लोगो को डिस्ट्रिबिंग नही होना चाहिए। मैं बहुत प्रणाम करता हूं।

श्री प्रसाद ने कहा कि यह पटना साहिब तख्त श्री हरमिंदर गुरुद्वारा है यह दुनिया का तीर्थ है और गुरुगोविंद सिंह के प्रति दिल में क्यों आज प्रेम है,आदर है की मुगलों के अत्याचार के खिलाफ इस तरीके से वे खड़े रहे और स्वयं ने ही नही अपने बच्चो का भी बलिदान कराए और आज मैने इस गुरुद्वारा वासियों से आग्रह किया की उनके बहादुर बच्चों के साहसिक बलिदान की कथा देश के नौजवान बच्चों को बतानी चाहिए। भारत अब बहुत उत्साह से आगे बढ़ रहा है और गुरु गोविन्द सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की| उनका त्याग उनकी बहादुरी,उनका संकल्प हम सबों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा। आज के दिन प्रकाश उत्सव के मौके पर महान संत ईश्वर गुरु गोविंद को बहुत प्रणाम करता हूं जिनका यहां जन्म स्थान है और अंत में बस यही कहूंगा जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल|

इसके पश्चात श्री रविशंकर प्रसाद क्षेत्र भ्रमण के दौरान पटनासिटी में स्थित 400 वर्ष से अधिक प्राचीन जल्ला महावीर मंदिर में प्रभु श्री रामभक्त वीर हनुमान जी महाराज का दर्शन-पूजन कर समस्त देशवासियों के सुख एवं समृद्धि की प्रार्थना की इसके साथ ही क्षेत्र में भ्रमण के दौरान गायघाट, पटनासिटी में स्थित 500 वर्ष से अधिक प्राचीन ऐतिहासिक गौरीशंकर मंदिर में गौरी-महादेव की आराधना किया। देवाधिदेव महादेव से सभी देशवासियों की सुख, शांति एवं समृद्धि की प्रार्थना की।

श्री प्रसाद ने कहा कि औरंगजेब की सेना भी इस स्वयंभू गौरी शंकर महादेव को खंडित नहीं कर सकी जिसका निशान आज तक है। मैं सभी भक्तों से आग्रह करूंगा की 500 वर्ष पुराने इस ऐतिहासिक मंदिर जो पटना साहिब में गायघाट में अवस्थित है, वहां आकर दर्शन अवश्य करें।


Create Account



Log In Your Account