वाजपेयी का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति, वो अविस्मरणीय है और रहेंगे : विधि प्रकोष्ठ भाजपा

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना 18 अगस्त : भारतीय राजनीति के भीष्म पितामह अटल बिहारी बाजपेयी ने 93 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस लेते हुए चिरनिद्रा में सो गये । उनके निधन को लेकर आज भाजपा कार्यालय में विधि प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश एवं पटना महानगर के संयुक्त तत्वावधान में शोक सभा का आयोजन किया गया ।

शोक सभा को संबोधित करते हुए भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर ने कहा कि उनका देहावसान भारतीय राजनीति की ऐसी अपूरणीय क्षति है जिसकी पूर्ति असंभव है। वे सर्वमान्य थे । उन्होंने कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया । साथ ही उन्होंने स्व0 वाजपेयी के बिहार दौरे से संबंधित अपनी यादों को ताजा किया । 

 पटना महानगर के संयोजक रविन्द्र राय ने कहा कि हम उनके पद्चिन्हों पर चलकर विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बने है, हम आगे भी उनके पदचिन्हों पर चलते रहेंगे । 

    इस शोक सभा को आदित्य नाथ पाठक, पूर्व अध्यक्ष हरेन्द्र प्र0 सिंह, महानगर कार्यालय मंत्री प्रवीण कुमार, अवधेश कुमार सिंह, प्रियम्बदा राज लक्ष्मी, सत्येन्द्र कुमार झा आदि ने भी संबोधित किया एवं दो मिनट का मौन रखा । 

 


Create Account



Log In Your Account