21 अगस्त को अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश लेकर पटना पहुंचेंगे अश्विनी चौबे और नित्यानंद राय

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

दिल्ली/पटना 19 अगस्त : 21 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि-कलश लेकर पटना पहुचेंगे केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय| पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा श्रद्धांजलि कार्यक्रम।

गौरतलब है कि देश भर में उनकी अस्थियों को गंगा एवं विभिन्न पवित्र नदियों में विसर्जन की योजना भारतीय जनता पार्टी की ओर से बनाई गई है। इसके अंतर्गत बिहार में अस्थि कलश लाकर सूबे में स्थित गंगा,फल्गु,सरयू,नारायणी आदि सभी नदियों और प्रमुख घाटों पर अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थियों का विसर्जन किया जाएगा। स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के दिल्ली स्थित दाह संस्कार स्मृति स्थल पर उनके परिजनों के साथ ही अस्थि संचय कार्यक्रम में  केंद्रीय मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे भी उपस्थित थे। वहां अस्थियों को दूध, गंगा जल एवं पुष्प आदि से पूजन कर चिता स्थल पर श्रधांजलि अर्पित करने के उपरांत सभी परिजनों को गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में अस्थि विसर्जन हेतु हरिद्वार रवाना किया गया।

21 अगस्त को दिल्ली से अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे एवं बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय सीधे पटना पहुंचेंगे । उसी दिन दोपहर 2 बजे श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना  में  बिहार भाजपा द्वारा श्रधांजलि कार्यक्रम आयोजित की गई है जिसमे पार्टी के सभी पदधिकारियों, कार्यकर्तागणों सहित समाज के अन्य लोग भी स्व अटलजी को अपनी श्रद्धा-सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे। अगले दिन  22 अगस्त को बिहार के प्रमुख नदियों में अस्थि विसर्जन करने के लिए गंगा नदी - बक्सर, पटना , सिमरिया ,अजगैबीनाथ सुल्तानगंज ,भागलपुर, गया स्थित फल्गु नदी, छपरा स्थित सरयू नदी,चंपारण में नारायणी ,हाजीपुर में कोनहारा घाट ऐसे महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों पर श्रधांजलि कार्यक्रम कर अटल जी के अस्थि को प्रवाहित किया जाएगा।

22 अगस्त को प्रातः 7 बजे केंद्रीय मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे अटल जी की अस्थि कलश लेकर  पटना से बिहटा -आरा- बिहिया -शाहपुर - ब्रह्मपुर- नया भोजपुर (डुमराव) होते हुए दोपहर 2 बजे बक्सर के राम रेखा घाट पहुंचेंगे जहां शाहाबाद क्षेत्र की जनता अपने प्रिय नेता अटल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करेगी। तत्पश्चात रामरेखा घाट में माँ गंगा में अस्थि को प्रवाहित किया जाएगा।


Create Account



Log In Your Account