मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड : पूर्व मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति पर शस्त्र कानून के तहत एफआईआर दर्ज

रिपोर्ट: शिलनिधि

पटना 19 अगस्त : मुजफ्फरपुर सुधार गृह यौन उत्पीड़न मामले में बिहार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के ससुराल में सीबीआई के छापे के दौरान 50 कारतूस मिलने के बाद वर्मा और उनके पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। इस प्रकार मंजू वर्मा की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही है| विवादों में घिरी मंजू वर्मा को पहले अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी वहीं अब आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है| विदित हो कि 17 अगस्त शुक्रवार को सीबीआई ने वर्मा के पटना स्थित आवास और उनके बेगूसराय स्थित ससुराल समेत राज्य के चार जिलों में उनके करीब 12 ठिकानों पर छापे मारे थे। मंजू वर्मा के अलावा मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के पैतृक गांव पचदही, मुजफ्फरपुर स्थित आवास, ठाकुर के साले और स्थानीय पत्रकार रीतेश अनुपम के मुजफ्फरपुर स्थित आवास पर भी सीबीआई ने रेड किया था|

चेरिया बरियारपुर थाने के प्रभारी रंजीत कुमार रजक ने कहा कि छापे के दौरान वर्मा के अर्जुन टोला स्थित ससुराल पक्ष के घर से 50 कारतूस मिलने के बाद उनके और पति चंद्रशेखर के खिलाफ कल मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि ये कारतूस अलग अलग हथियारों के हैं। रजक ने कहा कि सीबीआई के एक अधिकारी ने दंपती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने अधिकारी का नाम नहीं बताया। मंजू वर्मा ने पिछले हफ्ते यह खुलासा होने के बाद राज्य की समाज कल्याण मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था कि उनके पति चंद्रशेखर ने इस कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर से इस साल जनवरी से जून के बीच 17 बार बात की थी।


Create Account



Log In Your Account