बख्तियारपुर में पंडित शील भद्र याजी के समाधि स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की 75वीं जयंती मनाई गई

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना/बख्तियारपुर 20 अगस्त : बख्तियारपुर के सीढ़ी घाट रोड स्थित पंडित शील भद्र याजी जी के समाधि स्थल पर  पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस  के दिग्गज नेता राजीव गाँधी की 75वीं जयंती के मौके पर कांग्रेसजनों ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया| जयंती समारोह के मौके पर अच्युतानंद याजी, रामानंद सिंह, श्यामानंद याजी सहित अन्य कई प्रमुख वक्ताओं ने राजीव गाँधी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शो एवं बताये मार्गों पर चलने का संकल्प लिया| गौरतलब है कि राजीव गांधी का जन्म आज ही के दिन 1944 में हुआ था| 21 मई, 1991 को एक जनसभा में उनकी हत्या कर दी गई थी|

इस जयंती समारोह में महेंद्र यादव, जनार्दन प्रसाद याजी, अमित कुमार सहित सेंकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि राजीव गांधी की राजनीति में कोई रूचि नहीं थी और वो एक एयरलाइन पाइलट की नौकरी करते थे। आपातकाल के उपरान्त जब इन्दिरा गांधी को सत्ता छोड़नी पड़ी थी, तब कुछ समय के लिए राजीव परिवार के साथ विदेश में रहने चले गए थे। परंतु 1980 में अपने छोटे भाई संजय गाँधी की एक हवाई जहाज़ दुर्घटना में असामयिक मृत्यु के बाद माता इन्दिरा को सहयोग देने के लिए सन् 1982  में राजीव गांधी ने राजनीति में प्रवेश लिया। वो अमेठी से लोकसभा का चुनाव जीत कर सांसद बने और 31 अक्टूबर 1984 को सिख आतंकवादियों द्वारा प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की हत्या किए जाने के बाद भारत के प्रधानमंत्री बने और अगले आम चुनावों में सबसे अधिक बहुमत पाकर प्रधानमंत्री बने रहे।


Create Account



Log In Your Account