केंद्र ने अपने एक साल के कामकाज का हिसाब दे दिया, नीतीश भी अपने दो साल के कामकाज का हिसाब दें : राधामोहन सिंह

रिपोर्ट: साभार

पटना : भाजपा नीत एनडीए सरकार के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर अपने बिहार दौरे के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने बुधवार को नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. राधामोहन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने एक वर्ष के कामकाज का हिसाब दे दिया है. अब बिहार सरकार अपने दो साल के कार्यकाल के दौरान किये गए अपने काम काज का हिसाब जनता को दे. भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए राधामोहन सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा किये गये कार्य की लंबी सूची देते हुए कहा कि यह तो शुरुआत है, अभी पांच साल में और अधिक काम होगा. केंद्र सरकार के एक साल की उपलब्धियों को बयां करते हुए उन्होंने कहा अब बिहार सरकार का नैतिक दायित्व बनता है कि गंठबंधन से अलग होने के बाद दो साल में हुए कामकाज का हिसाब दे. यह जनता को जानने का अधिकार है. इसके साथ ही उनकी सहयोगी कांग्रेस भी बताये कि दस साल में उन्होंने बिहार के लिए क्या किया. केंद्रीय मंत्री ने सवाल करते हुए कहा कि जदयू के सहयोगी राजद को भी यह बताना चाहिए कि अपने 15 साल के कार्यकाल में दौरान उनकी क्या उपलब्धि थी. केंद्रीय मंत्री ने जदयू सरकार के दो साल में अपराध की घटना में वृद्धि बताते हुए कहा कि राज्य में 15 साल पूर्व वाली बिहार की स्थिति बन गयी है.


Create Account



Log In Your Account