सेवा कर की 'कथित चोरी' के मामले में भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को नोटिस

रिपोर्ट: ramesh pandey

हैदराबाद : टेनिस खिलाडी सानिया मिर्जा को सेवाकर विभाग द्वारा नोटिस भेजा गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवाकर का कथित तौर पर भुगतान नहीं किए जाने या कथित कर चोरी के मामले में उनपर यह कार्रवाई की गई है. यहां प्रधान आयुक्त, सेवाकर कार्यालय द्वारा छह फरवरी को इस टेनिस स्टार को सम्मन जारी किया गया और उन्हें या उनके द्वारा अधिकृत व्यक्ति को 16 फरवरी को उपस्थित होने को कहा गया. नोटिस में कहा गया, कि वित्त कानून, 1994 के प्रावधानों और वहां बनाए गए नियमों के संबंध में सेवाकर के गैर-भुगतान या अपवंचना को लेकर आपके खिलाफ जांच के संबंध में पूछताछ की जानी है. मेरे पास यह विश्वास करने का कारण है कि आपके पास इस जांच से जुडे तथ्य या और दस्तावेज हैं.


Create Account



Log In Your Account