अब क्रिकेट की तरह खेला जाएगा ये अमीरों का खेल,16 देश होंगे शामिल

रिपोर्ट: ramesh pandey

स्पोर्ट्स डेस्क.गोल्फ को अमीरों का खेल कहा जाता है और इसमें अच्छा परफॉर्म करने वाले प्लेयर्स की अन्य कई खेलों के मुकाबले कई गुना ज्यादा कमाई होती है। लेकिन, इन खूबियों के बावजूद यह खेल कभी आम लोगों की पसंद नहीं बन पाया। पर अब ऐसा नहीं होगा। आप भी इस गेम का क्रिकेट की तरह मजा ले सकेंगे। गोल्फ सिक्सेज प्रोग्राम से होगा ऐसा... - यूरोपीयन गोल्फ टूर की नई कोशिशों से अब स्थिति बदल सकती है। - यूरोप में गोल्फ की ये गवर्निंग बॉडी अगले मई में इस खेल का ऐसा प्रारूप लेकर सामने आ रही है, जिसकी तरफ आम लोग भी आकर्षित होंगे। - यूरोपीयन गोल्फ टूर 7 और 8 मई को लंदन के सेंट एलबांस सेंचुरियन क्लब में गोल्फ सिक्सेज नाम के टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है। - इसमें 16 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी। हर टीम में दो-दो प्लेयर्स होंगे। - आम गोल्फ टूर्नामेंट की तरह इसमें 18 होल का नहीं बल्कि सिर्फ 6 होल का खेल होगा। दर्शकों के लिए म्युजिक, फायरवर्क्स और डांस -खेल के दौरान दर्शकों के एंटरटेन्मेंट के लिए म्यूजिक बजेगा और आतिशबाजी भी की जाएगी। -स्टैंड्स को एम्फीथिएटर के स्टाइल का बनाया जा रहा है। क्रिकेट के जैसे माइक्रोफोन पहनेंगे गोल्फर्स - यूरोपीयन टूर के सीईओ कीथ पेले ने बताया कि खेल के दौरान प्लेयर्स माइक्रोफोन पहले रहेंगे और कुछ दर्शकों की प्लेयर्स से बातचीत भी कराई जाएगी। -उन्होंने कहा कि अब तक कई अन्य खेलों में भी खिलाड़ियों ने माइक्रोफोन पहना है, लेकिन उनमें प्लेयर्स की बात कमेंटेटरों से ही होती थी। - यह पहला मौका होगा जब प्लेयर्स लाइव मैच के दौरान दर्शकों से बात कर पाएंगे। साथ ही उनकी बातचीत कमेंटेटरों से भी होगी।


Create Account



Log In Your Account