बेटी के कहने पर टॉपलेस हुईं पूजा बेदी!

रिपोर्ट: साभारः

नई दिल्ली। अपनी बोल्डनेस के लिए चर्चा में रहने वाली पूजा बेदी हाल में टॉपलेस हुई, लेकिन उन्होंने यह कदम अपनी बेटी आलिया फर्नीचरवाला के कहने पर उठाया। आप भी हो गए ना हैरान? दअरसल आलिया को यूनिवर्सिटी के एक असाइनमेंट के लिए किसी की पीठ पर पेंटिग बनानी थी। आलिया ने अपनी मां को इसके लिए राजी किया। खुद पूजा बेदी और आलिया ने एक वीडियो के जरिए इसका खुलासा किया। 'एफ एन बेदी' नाम की सीरिज से जारी हुए इस वीडियो में पूजा और आलिया, दोनों ने इस किस्से के बारे में खुलकर बताया। इस वीडियो को यू ट्यूब पर जारी हुए तीन दिन हुए हैं और इसे 57 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो में पूजा बेदी ने बताया कि आलिया के कहने पर वो टॉपलेस हुई और आलिया ने उनकी पीठ पर पेंटिंग करते हुए उनकी मर्यादा का पूरा ख्याल रखा। आलिया ने अपनी मां के दोनों हाथ ऊपर करके जंजीर से बांध दिए और पेंटिंग बनाने के बाद बहुत सारी तस्वीरें क्लिक कीं। इस वीडियो में पूजा बेदी की पीठ पर पेंटिंग करने के बाद ली गई तस्वीरें भी दिखाई गई हैं।


Create Account



Log In Your Account