इस अंदाज में सोनाक्षी के भाई-भाभी से मिले PM मोदी

रिपोर्ट: साभारः

मुंबई. बॉलीवुड में शॉटगन के नाम से मशहूर अभिनेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के भाई कुश की शादी में फिल्मी दुनिया के साथ-साथ राजनीति और उद्योग घराने की हस्तियां नजर आईं। जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे थे, वहीं महानायक अमिताभ बच्चन भी इस शादी समारोह में शरीक हुए थे। इसके अलावा हेमा मालिनी, जया बच्चन, टीना अंबानी, पूनम ढिल्लन, मीका सिंह, अमित शर्मा भी इस दौरान नजर आए। इस मौके पर नरेंद्र मोदी शत्रुघ्न सिन्हा को मिठाई खिलाते दिखाई दिए। बता दें कि सोनाक्षी के भाई कुश की शादी 18 जनवरी को तरुणा अग्रवाल से हुई है, जो लंदन बेस्ड एक NRI फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। भाई की शादी के दौरान सोनाक्षी काफी एक्साइटेड नजर आईं। उन्होंने अपने हाथों में मेहंदी भी लगाई थी और इसकी फोटो ट्विटर पर शेयर की थी। उन्होंने अपने भाई की शादी में शरीक होने के लिए पीएम मोदी का आभार भी व्यक्त किया है।


Create Account



Log In Your Account