15 साल की उम्र में दोस्ती हुई थी ऐश्वर्या से : रणबीर

रिपोर्ट: साभारः

एक लंबे अंतराल के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन जल्द ही बॉलिवुड के मशहूर निर्देशक करण जौहर की फिल्म \'ऐ दिल है मुश्किल\' में नज़र आने वाली हैं। इस फिल्म में ऐश्वर्या के साथ रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा भी स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं। हाल ही में हुए इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने ऐश्वर्या के साथ बिताए अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहते है \'मैं ऐश्वर्या को बचपन से जानता हूं। जब मैं केवल 15 साल का था और क्लास 10 में पढ़ रहा था। उस समय मैं अपने पापा की फिल्म \'आ अब लौट चलें\' में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर रहा था। वहां ऐश्वर्या और मेरी दोस्ती हुई थी। मैं और ऐश्वर्या अपनी लाइफ के बारे में बात किया करते थे। उम्र में मुझसे बड़ी होने के बावजूद वह मुझे अपने दोस्त की तरह ट्रीट करती थी। उनके बारे में आज भी कोई चीज नहीं बदली है। उनकी खूबसूरती और उपलब्धियां से तो पूरी दुनिया वाकिफ है, लेकिन मेरे लिए ऐश्वर्या वह लड़की है जिसके साथ मैं अपने पापा के सेट पर घूमा-फिरा करता था।\' यह पहली दफा है जब ऐश्वर्या राय बच्चन और रणबीर कपूर बड़े परदे पर एक साथ नजर आने वाले हैं| इस फिल्म के अलावा अनुष्का और रणबीर की जोड़ी अनुराग कश्यप की बहुप्रतीक्षित फिल्म \'बॉम्बे वेलवेट\' में भी नज़र आएगी।


Create Account



Log In Your Account